माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट ड्राइवर औ घरों में काम करने वाली महिलाओं को वही सेक्टर में जाकर के राशन वितरण किया।
ग्रेटर नोएडा। कोरोना महामारी के समय में लॉक डाउन की वजह से बहुत सारे गरीब परिवार ड्राइवर या घरों में काम करने वाली महिलाएं जिनके द्वारा घर चलता था सब कार्य बंद हो गया और परिवार का पेट पालना मुश्किल हो रहा है ऐसी स्थिति को देखते हुए माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट की अध्यक्ष रेखा गुर्जर हमेशा इन परिवारों के लिए पूरी तरह से सहायता करने की कोशिश करती है की इनकी मदद की जाए 3 जून को रेखा गुर्जर ने डेल्टा वन में कुछ परिवार ड्राइवर और कुछ घरों में काम करने वाली महिलाओं को वही सेक्टर में जाकर के राशन का इंतजाम किया और झुग्गियों बस्तियों में रहने वाले गरीब परिवारों को राशन दिया गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी के पास बनी झुग्गियों में राशन वितरित किया आटा चावल चीनी तेल और मसाले इत्यादि का वितरण किया और लोगों को बताया और समझाया की तीसरी लहर आने वाली है उसके लिए बच्चों का ध्यान रखें और माता गुर्जरी पन्नाधाय ट्रस्ट के द्वारा जल्दी ही यहां पर एक कैंप लगवाने की योजना है जिससे इन लोगों को दवाइयां इत्यादि की सहायता की जा सके और यहां सैनिटाइजेशन और सफाई के लिए भी प्रशासन से बात करेंगे सभी लोगों को मास्क पहनकर रखने के लिए कहा गया और बच्चों को बार बार हाथ धोने और अपने को साफ-सुथरे और साथ-साथ पढ़ाई भी करने के लिए प्रेरित किया।
0 टिप्पणियाँ