-->

उम्मीद संस्था ने योग दिवस पर औषधि पौधे रोपित किए ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर ।
दादरी।  उम्मीद संस्था ने  गांव अच्छेजा मैं औषधि पौधारोपण कर मनाया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संस्था पिछले कई वर्षों से छायादार एवं फलदार पौधे लगाने का अभियान चला रखा है कोरोना काल में  संस्था ने औषधि पौधे एवं छायादार और फलदार वृक्ष आवला, तुलसी, गिलोय,सहजन,करीपत्ता,अर्जुन अमलतास,अशोक,जामुन,नीम, पीपल,बरगद,इमली,अमरूद, कटहल, शीशम आदि पौधे रोपित किए हैं उम्मीद संस्था के संस्थापक डॉ देवेंद्र कुमार नागर ने बताया कि कोरोना काल में अपनों की जान बचाने के लिए लोगों को ऑक्सीजन की किल्लत का भी सामना करना पढ़ रहा है कोरोना महामारी में औषधि पौधे बहुत हद तक कारगर रहे कोरोना काल में औषधि पौधों से बने काढे का सेवन कर कोरोना को बहुत बड़ी आबादी ने मौत दी संस्था भविष्य में भी औषधि पौधों का रोपण करती रहेगी जो पौधे रोपित किए गए हैं उन्हें वृक्ष बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की गई संस्था के संरक्षक मास्टर ब्रहम सिंह एवं  बीकेयू अंबावता के दादरी तहसील अध्यक्ष राजकुमार रूपबास ने उपस्थित सभी लोगों को अपने जीवन काल में अधिक से अधिक पौधे रोपण करने की शपथ दिलाई देवेंद्र अच्छेजा ने पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी गांव के नौजवानों को दी इस मौके पर मास्टर ब्रहम सिंह,तेजवीर नेताजी,देवेंद्र अच्छेजा,चमन नागर,राजकुमार रूपबास  अंकित नागर,अमन नागर आशु नागर आदि का सहयोग रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ