-->

समिति मांग पर ग्रेटर नोयडा विकास प्राधिकरण गांवों में सफाई व सेनिटाईजेशन कराया गया।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा ।
बिलासपुर। बुधवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण द्वारा बिलासपुर व दनकौर के ग्रामीण क्षेत्रों के विभिन्न गांवों में सफाई व सेनिटाइजेशन कार्य कराया गया। 
पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष संजय नवादा के नेतृत्व में मंगलवार को सुभाष चंद्रा सीनियर मैनेजर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को हस्ताक्षर युक्त पत्र देकर नवादा गांव स्थित आबादी के बीच चालिस वर्ष से पशुचिकित्सालय के लिए आवंटित खाली पड़ी जमीन को कूड़ेदान में तबदील कर कूड़े की ढेर से बीमारी फैलने की आशंका जाहिर करते हुए सफाई कराने की मांग को संज्ञान लेते हुए। बुधवार को जेसीबी से सफाई कराई गई। 
  वहीं दूसरी शिकायत पर्यावरण संरक्षण समिति टीम द्वारा गांवों में सेनिटाइजेशन कराए जाने मांग ए. ए. जैदी असिस्टेंट मैनेजर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण से मंगलवार को की गई थी। जिसको संज्ञान लेते हुए। बुधवार को घंघोला, कुलीपुरा, सलेमपुर गुर्जर, रामपुर माजरा, अमीनाबाद उर्फ नियाना, बागपुर, हतेवा, दाऊदपुर, पीपलका सूरतपुर, दादूपुर दनकौर व लुक्सर गांव में सेनिटाइजेशन कराया गया। 
   "पर्यावरण संरक्षण समिति अध्यक्ष द्वारा गांवों में सफाई व सेनिटाइजेशन की मांग की गई थी। जिसके तहत दर्जनों गांवों में सेनिटाइजेशन व कनारसी गांव में मुख्य सड़क मार्ग नाले की सफाई व नवादा गांव स्थित पशुचिकित्सालय जमीन पर कूड़े की ढ़ेर की सफाई जेसीबी से ग्रेटर नोयडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल-8 स्टाफ सुभाष चंद्रा, सीनियर मैनेजर ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण स्टाफ के द्वारा किया गया। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ