-->

गांवो की हर समस्या का किया जाएगा समाधान - सुनीता

विकास में नही छोड़ी जायेगी कोई कमी, गांवो का होगा चहुंमुखी विकास।
 पेंशन, आवास, राशन जैसी हर योजनाओं का मिलेगा पात्र व्यक्ति को लाभ
फ्यूचर लाइन टाईम्स । विवेक जैन संवाददाता बागपत। बागपत। बागपत के वार्ड नम्बर 5 से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य सुनीता धर्मपत्नी विकास कुमार पर्यावरण संरक्षण और लोगों को उनके मूलभूत अधिकारों को दिलवाने के प्रति काफी सजग है। 
उन्होंने कहा कि गांवो का चहुंमुखी विकास किया जायेगा और गांवो के विकास में किसी प्रकार की कोई कमी नही छोड़ी जायेगी। गांवो की हर समस्या का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराने की पूरी कोशिश करेंगी। कहा कि हर गांव का एक समान विकास होगा, किसी भी गांव की अनदेखी नहीं की जाएगी। गांव की प्रतिभाओं निखारने के लिये पूरा प्रयास किया जायेगा। बच्चों के खेलकूद के लिये संसाधनों की व्यवस्था की जायेगी। युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए खेलकूद को बढ़ावा दिया जायेगा। गांवों की स्वच्छता पर कार्य किया जायेगा। योजनाओं की जानकारी व लाभ आमजन तक पहुॅचाया जायेगा। हर पात्र व्यक्ति को पेंशन, आवास, राशन जैसी हर योजनाओं का लाभ मिलेगा। सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत जरूरतों का विशेष ध्यान रखा जायेगा। महिलाओं को स्वावलंबी बनाना उनकी प्राथमिकताओं में से मुख्य कार्य होगा। जरूरतमंद लोगों की हर संभव मद्द की जायेगी। विकास के हर अधूरे कार्यो को पूरा कराया जायेगा और नये विकास के कार्यो को तीव्र गति से क्रियान्वित किया जायेगा। उन्होंने तेजी से बढ़ते वायु प्रदुषण पर गहरी चिंता व्यक्त की और कहा कि अधिक से अधिक पेड़ लगाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल होगा। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने का आश्वासन दिया। उन्होंने लोगों से कोरोना महामारी से बचने के लिये स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का पालन करने को कहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ