मुज़फ्फरनगर- आपातकाल में व्यवस्थाओं को परखने के लिए आज मुख्य अग्निशमन अधिकारी रमाशंकर तिवारी के नेतृत्व में दमकल विभाग ने जौली रोड पर स्थित त्रिवेणी इंडस्ट्रीज में ऑनसाइट इमरजेंसी प्लान का रिहर्सल किया। इस दौरान फैक्ट्री के असिस्टेंट डायरेक्टर विवेक ने कहा कि इमरजेंसी के दौरान धैर्य रखना बेहद जरूरी है, इसके लिए सभी को तैयार रहना चाहिए। चीफ फायर ऑफिसर रमाशंकर तिवारी ने कहा कि कई प्रकार से आग पर काबू पाया जा सकता है, सबसे पहले सीधे ऑक्सीजन वाले स्रोत को तत्काल बंद कर दें, आग लगने वाले क्षेत्र पर मिट्टी या गीला कपड़ा आदि डाल दे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अधिकांश कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। इस दौरान कंपनी के जीएम राजीव कुमार बिहान, आरसी सक्सेना, आशीष टंडन, संजय कोहली, त्रिवेंद्र कुमार, महेश रावत, अरुण सिंह, रंजीत सिंह एवं प्रकाश बोहरा सर शादी लाल डिस्टलरी एवं मोहित रोहाना डिस्टलरी आदि मौजूद रहे।।
0 टिप्पणियाँ