-->

नोएडा और गाजियाबाद में खत्म हुआ कोरोना कर्फ्यू, जानें कब से खुलेंगी दुकानें।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।
नोएडा ।उत्तर प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के करीब 1100 नए केस सामने आए हैं। राज्य में तेजी से सुधर रहे हालात को देखते हुए मेरठ, सहारनपुर, लखनऊ और गोरखपुर को छोड़कर अन्य सभी जिलों से कोरोना कर्फ्यू हटा लिया गया है। इन चार जिलों में एक्टिव मामले 600 से अधिक हैं। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को यह जानकारी दी है। 
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में भी अब कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 600 से नीचे आने के बाद यहां पर भी कोरोना कर्फ्यू हटाने का निर्णय लिया गया है। कर्फ्यू हटने के बाद सोमवार से यहां दुकानें और बाजार एक बार फिर खुल सकेंगे। हालांकि, कंटेनमेंट जोन में यह नियम लागू नहीं होगा।
अनलॉक होते ही ये छूट 
लॉकडाउन हटते ही जिले में पांच दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे बतक दुकानें खुलने लगेंगी। कंटेनमेंट जोन में यह नियम लागू नहीं होगा। शनिवार और रविवार को वीकली लॉकडाउन रहेगा। अनलॉक होने की स्थिति में सभी दुकानों पर दुकानदार और स्टाफ के साथ ग्राहकों को भी मास्क पहनना, सैनिटाइजर रखना और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा। नियमों का उल्लंघन होने पर आरोपियों के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वीकली लॉकडाउन के दौरान शहरी और ग्राणीण क्षेत्रों में स्वच्छता, सैनिटाइजेशन और फॉगिंग अभियान चलाया जाएगा।
सरकारी और निजी ऑफिसों के लिए नियम : कोरोना के अभियान से जुड़े फ्रंटलाइन सरकारी विभागों में कर्मचारियों की पूर्ण उपस्थिति रहेगी और शेष सरकारी कार्यालयों में अधिकतम 50 प्रतिशत कर्मचारियों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे, 50 प्रतिशत कर्मचारी ऑफिस आएंगे उनको भी रोटेशन के हिसाब से बुलाया जाएगा। प्रत्येक ऑफिस में कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य होगा। वहीं, निजी कंपनियों में सभी के लिए मास्क और सोशल डिस्टेंसिग का पालन जरूरी रहेगा। इसके साथ ही निजी कंपनियां वर्क फ्रॉम होम की व्यवस्था लागू करने को प्रोत्साहित करेंगी और सभी निजी कंपनियों में भी कोविड हेल्प डेस्क बनाना अनिवार्य होगा।
स्कूल और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे : अनलॉक होने के बाद स्कूल, कॉलेज, और रेस्टोरेंट बंद रहेंगे। रेस्टोरेंट से होम डिलीवरी की जा सकेगी। धार्मिक स्थलों में एक साथ पांच से अधिक श्रद्धालुओं नहीं होने चाहिए। कोचिंग संस्थान, सिनेमा, जिम, स्विमिंग पूल, क्लब एवं शॉपिंग मॉल अभी बंद रहेंगे।  
''मरीज लगातार कम हो रहे हैं। अनलॉक से संबंधित तैयारियों को देखते हुए रविवार को एक बैठक होगी, इसमें सभी विभागों के प्रभारी अधिकारी मौजूद रहेंगे। इसके बाद अनलॉक से संबंधित दिशानिर्देश जारी कर दिए जाएंगे।'' -सुहास एलवाई, जिलाधिकारी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ