-->

कांग्रेस में अब स्टाफ इंटव्यू लेकर सलेक्शन करता है नेता नही। रघुराज सिंह

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मोहित खरवार संवाददाता नोएडा ।
नोएडा। काग्रेस की वर्तमान स्थिति पर रघुराज सिंह पूर्व दादरी विधानसभा कॉंग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि ईन सबके अलावा कॉंग्रेस में बहुत लोग ऐसे है जिनको कॉंग्रेस आला कमान ने घर बैठे सब कुछ दिया इनके पिताओं की बदौलत । 
और भी ऐसे चेहरे है कॉंग्रेस में जो कभी अपने बलबूते पार्षद तक के चुनाव नही जीते वो सब कॉंग्रेस के खेवनहार है । इसके विपरीत कॉंग्रेस के असली कार्यकर्ता जिनका भविष्य भी ऐसे अंग्रेजियत के लोग लिखते है जिन्हें कार्यकर्ता की क का पता नही । इन सबको फोन पर बात करना,नमस्ते लेना,हाथ मिलाना पसन्द नही,बल्कि कार्यकर्ता को ये लोग बंधुआ मजदूर मानते है, फिर भी केंद्रीय नेतृत्व ने इनको इतनी तरजीह दी उसका नतीजा ये बेलगाम हो गये और खुद को कॉंग्रेस से बड़ा मानने लगे । वैसे सलेक्शन करने में भी नेतृत्व से चूक हुई है । पहले इंदिरा ,राजीव का सलेक्शन होता था, अब स्टाफ इंटव्यू लेकर सलेक्शन करता है नेता नही । मेरा केंद्रीय नेतृत्व से आग्रह है कृपया इन जैसे लोगो को छोड़ कार्यकर्ताओ को आगे लाकर पार्टी को जिंदा करना चाहिये ,खुद मिलकर निर्णय करना चाहिये । ताजा तरीन नियुक्तियां भी इन जैसी ही है ? 
सूत्रो की खबर में बहुत कुछ बाकि है ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ