दादरी ।राम शरण नागर एडवोकेट उप अध्यक्ष गुर्जर विद्या महा सभा,
पूर्व अध्यक्ष ज़िला न्यायालय बार एसोसिएशन, सूरजपुर ज़िला गौतमबुद्ध नगर ने मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर को बताया कि दिनांक जून 08.2021 को "मिहिर भोज बालिका स्नातकोत्तर महा विधालय, दादरी, जिला गौतमबुद्ध नगर में" गुर्जर विद्या महा सभा" के अध्यक्ष एवं ज़िला न्यायालय बार एसोसिएशन के पूर्व सचिव देवेन्द्र टाइगर एडवोकेट के पिता और शक्ति सिंह एडवोकेट के बाबा चौधरी विद्या राम प्रधान के आकस्मिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया l शोक सभा की अध्यक्षता हरिश्चंद्र भाटी पूर्व मंत्री नें की l चौधरी विद्या राम प्रधान का स्वर्गवास दिनांक जून 04.2021 को मेदांता अस्पताल गुरु ग्राम में COVID-19 की बीमारी के कारण और बाद में ब्लैक fungus हो जाने से ही गया था l चौधरी साहब एक लंबे समय तक विद्या सभा के अध्यक्ष रहे l गुर्जर विद्या सभा के निर्देशन में 8 शिक्षण संस्थानों का संचालन होता है l सन् 1940 के आसपास विद्या सभा ने शिक्षण क्षेत्र में कार्य शुरू किया था जो आज तक लगातार चल रहा है l चौधरी साहब एक ईमानदार, कर्तव्यनिष्ठ, सत्य वादी, योग्य, व्यवहार कुशल एवं अच्छे मार्गदर्शक व्यक्ति थे, वे स्वयं में एक संस्था थे l वे क्षेत्र की विभिन्न शिक्षण संस्थानों से जुड़े हुए थे l समाज के लिए उन्होंने बहुत कार्य किया है l समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा l प्रधान अपने आप में एक संस्था थे l दादरी में विश्व विधालय बनाना उनका सपना था जिसको पूरा करने का प्रयास समाज करेगा और उनके सपने को पूरा करना और उनके मिशन को आगे बढ़ाया जाएगा l प्रधान जी एक मिशनरी एवं दूर की सोच रखने वाले व्यक्ति थे l वे ज्यादा पढ़े लिखे न होते हुए भी बहुत ज्यादा शिक्षित थे क्योंकि उनकी कार्य शैली ही इसी थी lउनके स्वर्गवास से समाज की अपूरणीय क्षति है l भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भगवान दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें तथा दुखी परिवार एवं समाज को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें l शोक सभा मे उपस्थित लोगों ने प्रधान जी के स्वर्गवास पर गहरा दुःख प्रकट किया और हार्दिक श्रध्दांजलि अर्पित की l ॐ शांति, ॐ शांति, ॐ शांति....
इस शोक सभा में हरिश्चंद्र भाटी, राम चन्द्र वर्मा पूर्व SDM, धीरेंद्र सिंह पूर्व ADM, राम शरण नागर एडवोकेट पूर्व अध्यक्ष, सूरज भान भाटी सीनियर एडवोकेट, D. K. Mavi एडवोकेट, लज्जा राम मास्टर, श्याम बीर भाटी, राधा चरण भाटी, रन बीर भाटी Principal, जगदीश नंबरदार, ईश्वर भाटी, बिजेंद्र भाटी प्रमुख, सभी संस्थान के अध्यापक गण, कर्मचारी गण आदि अनेक क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे l
0 टिप्पणियाँ