-->

गौरव टिकैत पहुंचे पूर्व चेयरमैन शहाबुद्दीन के आवास पर एडवोकेट एहतेशाम सिद्दीकी से की मुलाकात।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
बुढ़ाना! भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के पुत्र गौरव टिकैत व प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश भानु प्रताप सिंह का एडवोकेट एहतेशाम सिद्दीकी के आवास पर भव्य स्वागत किया गया! कृषि कानून के विरोध में चल रहे धरने को लेकर चलती रही चर्चा गाजी बॉर्डर पर किसानों की संख्या स्थिर रखने के लिए नई रणनीति बनाई गई प्रदेश अध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा यह लड़ाई सिर्फ किसानों की नहीं है बल्कि गरीब मजदूर बिजनेसमैन और मध्य आय के लोगों पर भारी असर पड़ेगा भाकियू नेता ने कहा के हिंदुस्तान का सौभाग्य रहा और सरकार का दुर्भाग्य जो किसान कृषि कानून बिल के खिलाफ आंदोलन शुरू हुआ। सरकार ने अपना पेट भरने के लिए मजबूर कर दिया जाएगा भाकियू नेता गौरव टिकैत ने कहा जो आज सरकार सत्ता में है उसने कम्युनिटी को बांटने का काम किया। मौके पर शायर गौहर जमाली ने अपने शायरी अंदाज में एक शेर पेश किया *" जुल्म की हद से अगर आप गुजर जाओगे एक दिन अपने ही आवाज से डर जाओगे बांध तो तुमने मोहब्बत के सभी तोड़ दिए अब के सैलाब जो आया तो किधर जाओगे !! वहीं दूसरी ओर भाकियू नेता गौरव टिकैत के एहतेशाम सिद्दीकी के आवास पर आने से लोग सियासी अंदाजा भी लगा रहे हैं। मौके पर नौशाद काला, पूर्व सभासद नसीम अहमद, पूर्व सभासद डॉक्टर यामीन, कुवर जावेद राणा, नियाज उस्मानी, अरशद जोगी, इंतजार उर्फ पप्पन, उरूज़ सिद्दीकी, आशु कुरेशी, आसिफ सिद्दीकी बडताला, यामीन अब्बासी, सबदर अब्बासी, आदि लोग मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ