फ्यूचर लाइन टाईम्स, शफ़ी मोहम्मद शैफ़ी संवाददाता ग्रेटर नोएडा।
ग्रेटर नोएडा। रामकौर बालिका विद्यालय दुजाना में ग्राम वासियों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। दिनांक 21 जून योग करे,घर पर रहें और तनावमुक्त रहें इन्हीं पंक्तियों के अर्थ को साकार करते हुए विनोद नागर के कुशल नेतृत्व में रामकौर बालिका विद्यालय दादरी गौतम बुद्ध नगर में दुजाना ग्राम वासियों ने नन्हें मुन्हें विद्यार्थियों के साथ सोमवार दिनांक 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया बुजुर्गों ने बड़े उत्साह से विभिन्न योग आसनों सांस नियंत्रण सरल ध्यान और विशिष्ट शारीरिक मुद्राओं को दिखाते हुए सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया साथ ही साथ अध्यापिकाओं ने बच्चों को योग के महत्व को भी बताया कि- ''नियमित योग सिर्फ शारीरिक शक्ति ही नहीं बढाता बल्कि शरीर को भी मानसिक रूप से भी चुस्त-दुरुस्त करता है'' राजू नागर उत्तर प्रदेश पुलिस ने कार्यक्रम के अंत में योग से स्वास्थ्य लाभों की जानकारी दी तथा बच्चों को नियमित योग करने का संकल्प दिलाया। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में महाराज सिंह, महिपाल सिंह, चंद्रपाल नागर सीपी, वीर सिंह सूबेदार, पालू प्रधान, सुनील नागर एडवोकेट बाबा, नंदकिशोर नागर ,कर्मवीर आर्य, मास्टर तिलक नगर, आजाद नागर, बबली नागर, अजय आर्य, कृष आर्य एवं बुजुर्गों के साथ बच्चों ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लिया।
0 टिप्पणियाँ