मुजफ्फरनगर। बंधक बनाकर 140 भेड़ व बकरियां ले उड़े थे लुटेरे। बुढ़ाना थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी उमरपुर मैं आने वाले ग्राम भासाना के जंगलों से मारपीट के बाद नशे की गोलियां खिलाकर बंधक बनाया गया और उसके बाद 140 भेड़ व बकरियां लूटकर जंगल के रास्ते से निकल गए पीड़ित के होश आने पर पीड़ित ने लगभग शाम 6:00 बजे थाने में शिकायत दर्ज की सूचना मिलने पर तत्काल प्रभाव से पुलिस ने जंगलों में कांबिंग शुरू की शातिर लुटेरे ने जंगल ही जंगल में 5 गांव पार कर दिए और दूसरी लोकेशन में ले गए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव के निर्देश एवं एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी विनय गौतम के पर्यवेक्षण में तेजतर्रार थाना प्रभारी बुढ़ाना मगनवीर सिंह गिल के नेतृत्व में उमरपुर चौकी प्रभारी अनिल कुमार तोमर ने ऐसा जाल बिछाया के मात्र 2 घंटे के अंदर 140 भेड़ व बकरियां मुठभेड़ के दौरान बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया और 3 लोग मोके का फायदा उठाकर फरार हो गए दरअसल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पीछे रहने वाले राजपाल धनगर ने भेड़ बकरी किराए पर ग्राम अटेरना के पाल समाज के चरवाहों को एक निश्चित रकम तय कर किराए पर दे रखी थी चरवाहे दिन प्रतिदिन आसपास के जंगलों में भेड़ बकरियां चराते हैं बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह सोमवार को भी यह लोग राजपाल धनगर की लगभग 140 भेड़ चराने के लिए गांव बसाना और अलीपुर अटेरना के जंगल में लाए थे चारवाहे इस बात से बेखबर थे कि कोई आकर इन भेड़ो को लूट लेगा कुछ देर के बाद चार बदमाश वहां पर आ गए और मारपीट कर नशीला पदार्थ खिला कर बंधक बना दिया और भेड़ लेकर चंपत हो गए तकरीबन 4 घंटे के बाद चारवाहे खुद को बंधक मुक्त कर कोतवाली पहुंचे और लूट की जानकारी कोतवाली प्रभारी को दी पुलिस ने अपना जाल बिछा कर छानबीन शुरू की तो पता लगा लुटेरे बकरिया को लेकर 5 गांव को पार कर दूसरी लोकेशन पर पहुंच गए जिसको पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान सड़क पर सहडब्बार से कसेरवा जाने वाले रास्ते से एक अभियुक्त सहित शत प्रतिशत भेड़ बकरियां बरामद की जिसकी कीमत लगभग ₹15,00,000 बताई गई लुटेरों के पास से लूटी गई 140 भेड़ एक तमंचा 315 बोर 1 खोखा 315 बोर , और एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद की गई ।लुटेरे ने अपना नाम राहुल पुत्र मेनपाल ग्राम कुतुबगढ़ थाना भवन जिला शामली बताया तीन वंचित लुटेरे फरार हो गए जिनके नाम अर्जुन पुत्र विनोद कुतुबगढ़ , कंवर पाल पुत्र मेनपाल कुतुबगढ़, अर्जुन पुत्र विनोद ग्राम कुतुबगढ़, छोटू पुत्र रेस पाल ग्राम सोंजनी जाटान अभी फरार है पुलिस ने लुटेरों की छानबीन शुरू कर दी
0 टिप्पणियाँ