गाजियाबाद । गाजियाबाद साहिबाबाद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले राजेंद्र नगर बिजली घर क्षेत्र के कोयल एनक्लेव बिजली घर पर पार्षद विनोद कसाना और लाइनमैनो के बीच वाद विवाद मिली जानकारी के अनुसार भोपुरा तिराहे काले के होटल के सामने लगे खंबे से बार-बार जंपर काटने और भोपुरा पेट्रोल पंप के पास बीती 19 तारीख को एक खंभा मुड़ने की कंप्लेंट बिजली घर मे की गई थी बावजूद इसके काफी दिन बीत जाने के बावजूद भी आज तक उस खंभे को कोयल एनक्लेव बिजली घर पर कई सालों से डेरा जमाए बैठे जेई ने आज दिन तक अपने वर्चस्व को कायम रखते हुए उसको ठीक नहीं कराया क्योंकि इनको यहां से कुछ हासिल नहीं होना था आज जब इन लोगों ने काले के होटल के पास से बार-बार कॉलोनियों की लाईट को काट तो इसकी सूचना वहां के लोगों ने क्षेत्रीय पार्षद विनोद कसाना को दी और बताया की लाईट को घंटो - घंटो काटकर छोड़ देते हैं और आम जनता को परेशान करते हैं सूचना पाते ही क्षेत्रीय बीजेपी पार्षद विनोद कसाना मौके पर पहुंचे और इस बारे में जब इन लोगों से विनोद कसाना ने पूछा तो यह लोग लाईट काट कर वहां से बिना कुछ कहे चले गए जिसके बाद भोपुरा, मास्टर कॉलोनी ,शालीमार सिटी, सिकंदरपुर, की लाईट चली गई और पार्षद की एक ना सुनी जिसके बाद जनता व पार्षद विनोद कसाना कोयल एनक्लेव बिजली घर पर पहुंचे तो लाइनमैनो और पार्षद के बीच कहासुनी हो गई इसी बीच लाइनमैनो ने आम जनता व पार्षद विनोद कसाना से बदतमीजी करने पर उतारू हो गए और उन्हें बिजली घर से जाने को कहा अब सोचने वाली बात है कि जब यह लोग जनता के चुने हुए एक सम्मानित व्यक्ति के साथ ऐसा व्यवहार कर सकते हैं तो आम जनता के साथ यह लोग क्या करते होंगे वहीं पार्षद विनोद कसाना ने बताया कि मेरे द्वारा कई बार घटना की जानकारी देने के लिए अधिशासी अभियंता राजीव आर्य और एसडीओ किशन कुमार को फोन किया गया तो उन्होंने फोन नहीं उठाया इस सारे घटनाक्रम में जेई निरंजन मौर्या ने अपना संरक्षण अपने चाहिता लाइनमैनो को दिया हुआ था और मौके पर मौजूद भी थे अपने लाइनमैनो की गलती मानने की जगह उन को संरक्षण देने का काम हमेशा करते आए हैं चाहे उन्होंने कितना ही बड़ा गलत काम क्यों ना किया हो अब देखने वाली बात यह है कि क्या हर बार की तरह इस बार भी इन लोगों के ऊपर कोई कार्यवाही की जाएगी या नहीं या हर बार की तरह मामला रफा-दफा कर दिया जाएगा
0 टिप्पणियाँ