-->

पर्यावरण दिवस पर युवा चेतना मंच के सदस्यों ने लिया संकल्प।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, विवेक जैन संवाददाता बागपत की रिपोर्ट 
बागपत। महाक्रांति ग्राम बसौद में युवा चेतना मंच के सदस्यों ने पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण किया, कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए मास्क लगाकर पौधे रोपित किये, मंच संस्थापक मास्टर सत्तार अहमद ने कहा कोरोना महामारी में हमने आक्सीजन की कमी को सबने देखा है इसलिए हमे ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने है जिससे आक्सीजन की कमी को पूरा किया जा सके तथा पर्यावरण को हरा भरा रखने में सबको जिम्मेदारी निभानी है, उन्होंने सभी सदस्यों को संकल्प दिलाया कि पौधे लगाने तो है ही लेकिन उनकी देखभाल व समय पर पानी देने की भी जिम्मेदारी निभानी है। इस अवसर पर इदरीस प्रधान, गुलज़ार प्रधान, जाफर नेता, सलीम प्रधान, नाजिम, कुलदीप शर्मा, समीर अहमद, आसिफ, गुड्डू उपस्थित थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ