नोएडा। पूर्व प्रत्याशी नोएडा दादरी विधान सभा पूर्व सचिव IYC रघुराज सिंह ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिला गौतम बुध नगर के 4 बार अशोक प्रधान सांसद,2 बार डॉ महेश शर्मा सांसद व एक बार विधायक,2 बार नबाब सिंह विधायक, मौजूदा व्यवस्था में राज्यसभा सांसद भी भाजपा से,नोएडा,दादरी,जेवर विधायक भी भाजपा के,प्रदेश में व केंद्र में सरकार भी भाजपा की
इतना सबकुछ होते हुऐ सवाल किससे है । क्या अमित शाह जी केंद्रीय गृहमंत्री की तरह सवाल विपक्ष से है ।
मेरा एक सवाल इसमें भाजपा नेताओं से भी है नोएडा की सम्पत्तियों से तातपर्य को खोलकर बताया जाय कि इसमें ग्रामीण सम्पत्ति भी सम्लित है या नही । दूसरा सवाल ये है अभी हाल ही में माननीय प्रधानमंत्री जी ने पंचायत दिवस पर घोषणा की थी अपने सम्बोधन में कि ग्रामीणों को उनके घरों का मालिकाना हक मिलेगा यानि सम्पत्ति रजिस्टर बनेगा और उनको बैंक में मॉर्गेज परमिशन होगी इस पर भी जिले के सभी सांसद, सभी विधायक समर्थन में है या विरोध में ।अगर विरोध है तो खुलकर करें और अगर समर्थन है तो इस काम को अंजाम देने में अपने अपने छेत्र में तत्प्रता क्यो नही दिखाते ,क्यो इस सम्बंध में शासन,प्रशासन,
प्राधिकरण व जनता से मिलकर संवाद नही करते । इस चुप्पी का क्या अर्थ निकाला जाय जनता स्वम ही तय करेगी । मेरा एक सुझाव और है मेने शोशल मीडिया पर इस मसले को उठाने पर प्रधानमंत्री जी को बधाई भी दी थी मगर किसी भाजपाई ने इसको संज्ञान में नही लिया । मैने एक कॉंग्रेसी होते हुऐ भी प्रधानमंत्री जी की बात का समर्थन किया। राजनीति की ये स्वस्थ परम्परा है । अच्छे काम की तारीफ भी करनी चाहिये । मगर अगले दिन मैंने दुबारा शोशल मीडिया पर फिर लिखा कि प्रधानमंत्री जी ने तो सही कहा लेकिन नोकरशाही इस काम को अंजाम देने में रोड़ा अटकायेगी । बड़े दुख के साथ लिखना पड़ रहा है गौतमबुद्धनगर के सभी सांसद,पूर्व के हो या मौजूदा,सभी विधायक पूर्व के हो या मौजूदा किसी ने भी इतनी बड़ी प्रधानमंत्री जी द्वारा घोषणा का ना तो स्वागत किया और नाही कोई इस सम्बंध में कोई बयान दिया । इसका मतलब भी क्या
समझे, हमारे सभी जनप्रतिनिधि प्रधानमंत्री जी के साथ है या नोकरशाही के साथ है इस पर भी अपने विचारों से जनता को अवगत कराएंगे या बगैर सिर पैर के बयानों को टीवी और अखबारों में छपवाते रहेंगे
0 टिप्पणियाँ