गाजियाबाद जिला प्रशासन ने की नई पहल
जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा नगर निगम / ग्राम पंचायतों के सहयोग से विभिन्न स्थानो पर पानी के विभिन्न आकार / प्रकार के बर्तन रखवाकर उनमें जल की उपलब्धता करने की एक पहल की गई।
गाज़ियाबाद।प्रकृति ने सभी को जीने का समान अवसर दिया, परंतु मानवीय विकास ने अन्य जीव-जंतुओं से अनजाने में ही सही, सुलभ ढंग से जीने का अधिकार भी छीन लिया। यहाँ तक कि स्वच्छ पानी भी बेज़ुबान जीव -जंतुओ को उपलब्ध नही रहा। स्वच्छ जल की अनुपलब्धता के कारण शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में निवासरत अन्य पशु पक्षी पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं। ऐसी स्थिति में उन्हें नालियों में बह रहे गंदे पानी से अपनी प्यास बुझानी पड़ती है,जो उनके स्वास्थ्य के लिए तो हानिकारक है ही, आमजन के स्वास्थ्य पर भी उसका दुष्प्रभाव पड़ रहा है। साथ ही पारिस्थितिक तंत्र भी बिगड़ रहा है। ऐसे सभी पशु पक्षियों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध हो सके ,इसके लिए जिला प्रशासन गाजियाबाद द्वारा नगर निगम / ग्राम पंचायतों के सहयोग से विभिन्न स्थानो पर पानी के विभिन्न आकार /प्रकार के बर्तन रखवाकर उनमें जल की उपलब्धता सुनिश्चित करने की एक पहल की गई थी। जिसे अब और अधिक विस्तार देने की आवश्यकता अनुभूत हुई। परंतु यह कार्य बिना आमजन के सहयोग के संभव नहीं हो सकता है। इस पहल में जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय निकाय एवं पशुपालन विभाग के सहयोग से पशु पक्षियों के लिए पानी के कटोरे की उपलब्धता निःशुल्क सुनिश्चित कराई जा रही है। कोई भी व्यक्ति जो पशु पक्षियों को स्वच्छ पानी पिलाने के लिए , अपने मन में उनके प्रति प्रेम एवं सदभाव रखता है वह इन्हें निःशुल्क विकास भवन से किसी भी कार्यालय दिवस में प्राप्त कर सकता है। उसको मात्र इतनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है कि इस पानी के कटोरे में वह प्रतिदिन हर समय स्वच्छ जल की उपलब्धता करे। जिससे कि कोई भी पशु -पक्षी वहां से गुजरे तो वह पानी पी सके। आपका इतना सा सहयोग बेज़ुबान एवं बेसहारा पशु -पक्षियों के लिए जहां स्वच्छ पेयजल की उपलब्धत करेगा वही हमारे पर्यावरण और स्वयं हमें भी स्वस्थ रखने में सहयोग प्रदान करेगा। जो व्यक्ति इस वाटर बाउल को ले जाना चाहे उनसे अनुरोध है कि इसको रखने के स्थान की लोकेशन @chief Ghaziabad और @CVO ghaziabad पर tweet भी करें, जिससे अन्य लोग भी प्रेरित होकर के ऐसे वाटर बाउल प्राप्त कर सकें और यदि उसमें पानी ना हो तो उसमें स्वच्छ पेयजल भर दे जिससे पशु-पक्षियों को पानी उपलब्ध हो सके। whatsapp पर भी फ़ोटोज़ शेयर कर अन्य को भी प्रेरित अवश्य करे।
सम्पर्क सूत्र:0120-2823215
WhatsApp नं-9897683298
0 टिप्पणियाँ