योग से नाता जोड़ना है।(2)योग करो, निरोगी बनो।(3)जो योग को अपनाएगा,
वह रोगों को दूर भगाए गा।(4)आज वही है सबसे ज्यादा हिट ,(5)उसी का जीवन बेहतर, बनेगा जो हर दिन योग करेगा।(6)रोग मुक्त जीने की हो चाहत,
रोज अपनाएं योग करने की आदत।(7)हर दिन योग कराएं ,अपने सारे रोग भगाएं
जो योग को अपनाकर बने हैं फिट। योग कार्यक्रम में अरविंद, रवि फौजी और गौरव फौजी, विवेक कुमार, अंकित कुमार के साथ कॉलेज के प्रधानाचार्य राम कुमार सिसोदिया एवं चंद्र प्रकाश शर्मा प्रवक्ता एवं स्काउट भारत शर्मा, अमन शर्मा, दीपांशु शर्मा आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ