ग्रेटर नोएडा / नई दिल्ली। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद ईपीसीएच के चेयरमैन राजकुमार मल्होत्रा ने पिछले चेयरमैन रवि.के.पासी, महानिदेशक ईपीसीएच डॉ. राकेश कुमार और कार्यकारी निदेशक आर.के.वर्मा के साथ केंद्रीय कपड़ा एवं महिला एवं बालविकास मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात की। ईपीसीएच के महानिदेशक डॉक्टर राकेश कुमार ने जानकारी दी कि इस प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मंत्री को वित्तीय वर्ष 2020-21 में हस्तशिल्प सेक्टर के निर्यात के प्रदर्शन की जानकारी दी। इस प्रदर्शन के तहत निर्यात में पिछले वर्ष की तुलना में रुपये की संदर्भ में 1.14% की आंशिक बढ़त दर्ज की गयी है।
ईपीसीएच के अध्यक्ष राज कुमार मल्होत्रा ने माननीय मंत्री से चर्चा के दौरान हस्तशिल्प के निर्यात को बढ़ावा देने से संबंधित कई मुद्दों को भी उठाया और मंत्री के हस्तक्षेप की मांग की। डाक्टर कुमार ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि उठाए गए मुद्दों में हस्तशिल्प क्षेत्र के लिए आवश्यक उपकरण, ट्रिमिंग, हस्तशिल्प सेक्टर के टूल्स कंज्यूमेबल्स, के शुल्क मुक्त आयात के प्रावधान की बहाली, एमईआईएस के फंड्स को शीघ्र निर्गत किए जाने, शिपिंग लाइनों और फ्रेट फारवर्डर्स के लिए नियामक निकाय की स्थापना; ईसीजीसी द्वारा प्री शिपमेंट जोखिमों का कवरेज; आईजीएसटी या बांड या एलयूटी के तहत भुगतान पर निर्यात के विकल्प की बहाली और यूएसए में वेयरहाउसिंग फैसिलिटी स्थापित करने जैसे मुद्दे शामिल रहे।
विकल्प की बहाली और यूएसए में वेयरहाउसिंग फैसिलिटी स्थापित करने जैसे मुद्दे शामिल रहे।
अपनी बात को विस्तार देते हुए डॉक्टर कुमार ने बताया कि कपड़ा मंत्री ने अध्यक्ष-ईपीसीएच द्वारा उठाए गए सभी सुझावों को धैर्यपूर्वक सुना और कोविड महामारी के दौरान अपने प्रयासों के लिए और 25,558 करोड़ रुपये यानी 3443 मिलियन डॉलर से अधिक के निर्यात की उपलब्धि पर हस्तशिल्प क्षेत्र की सराहना की। मंत्री ने हस्तशिल्प क्षेत्र के विकास और उसे बढ़ावा देने के लिए परिषद को अपने मंत्रालय के पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर ईपीसीएच के पिछले चेयरमैन श्री रवि.के.पासी, महानिदेशक ईपीसीएच डॉ. राकेश कुमार और कार्यकारी निदेशक श्री आर.के.वर्मा भी मौजूद रहे।
वित्तीय वर्ष 2020-21 की अप्रैल-मार्च अवधि तदर्थ के लिए हस्तशिल्प निर्यात का अनुमानित आंकड़ा 25558.94 करोड़ रुपये 3443.45 मिलियन अमेरिकी डालर है। बीते वर्ष की इसी अवधि की तुलना में रुपये के संदर्भ में इसमें 1.14% की आंशिक वृद्धि और डॉलर के संदर्भ में (-) 3.39% प्रतिशत की गिरावट दर्ज है। हालांकि वर्ष 2021-22 के अप्रैल-मई माह (तदर्थ) में कुल निर्यात 2538.09 करोड़ रुपये 343.49 मिलियन अमरीकी डॉलर दर्ज किया गया है। निर्यात का यह आंकड़ा पिछले वर्ष तुलना में रुपये के संदर्भ में 175.67% और डॉलर के संदर्भ में 183.34% वृद्धि दर्शाता है।
0 टिप्पणियाँ