-->

प्रदूषण पर एक समान और व्यवहारिक नीति बनाए सरकार यानी एक देश दो विधान नहीं चलेंगे।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
मुजफ्फरनगर । प्रमोद कुमार संयोजक, आंदोलन जनकल्याण ने बताया कि बुढ़ाना ब्लॉक के ग्राम जोला में प्रमोद कुमार अध्यक्ष के द्वारा सभा का आयोजन। दिनांक जून 09-2021 सुबह 10:30 से 12:00 बजे तक आंदोलन जन कल्याण के कार्यकर्ताओं की एक बैठक हाजी जमशेद प्रधान ग्राम जौला के आवास पर संपन्न हुई। बैठक में सर्वप्रथम पूर्व प्रधान सुरेश मोचड़ी को कल्याण समिति खतौली तहसील और सावटू के पूर्व प्रधान आसींद्र को बुढ़ाना तहसील उपाध्यक्ष और राजेश राणा को कार्यकारी सदस्य मनोनीत किया गया। 
प्रमोद कुमार ने कहा कि उनकी लड़ाई समानता के अधिकार के संरक्षण और लोगों को भ्रष्टाचार से विमुक्त करने की है। भैंसाना चीनी मिल के गन्ना भुगतान पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि किस नियम के आधार पर मिल किसानों का गन्ना पेमेंट रोके बैठी है? जबकि अन्य मिलो ने 80% से भी ज्यादा भुगतान कर दिया है तो ऐसे में भैसाना द्वारा मात्र 12.11 परसेंट भुगतान करना हास्यास्पद है। मेरा माननीय जिलाधिकारी महोदया और सरकार से आग्रह है कि गन्ना भुगतान हेतु सख्त कदम उठाने का कष्ट करें। 
एनसीआर बनाम नॉन एनसीआर का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि कानूनी बाध्यताओं की गैर बराबरी से एनसीआर में उद्योग चलाना मुश्किल हो गया है। नॉन एनसीआर के साथ प्रतिस्पर्धा ने एनसीआर के भट्टा उद्योग की कमर तोड़ दी है। किसानों के पुराने ट्रैक्टरों पर रोक लगाना और यहां के उद्योगों की अनदेखी को वह बर्दाश्त नहीं करेंगे। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि या तो सरकार हमें एनसीआर से बाहर कर दें या प्रदूषण पर व्यवहारिक और एक समान नीति बनाएं अन्यथा की स्थिति में वह महात्मा गांधी के रास्ते से संघर्ष का बिगुल बजाएंगे। महानगरों का बढ़ता वॉल्यूम प्रदूषण जनक है और इस नीतिगत विफलता की वजह से एनसीआर को कटघरे में खड़ा करना उचित नहीं है। 
 मीटिंग में बलराम तायल, हरेंद्र कुमार, सतीश प्रधान, मास्टर प्रवीण, करणवीर प्रधान, उम्र दराज प्रधान, पुरुषोत्तम प्रधान, नवाब प्रधान, रविकांत प्रधान मोमिन राणा, सुनील अहमद, कुशल, डिंपू व प्रशांत राठी मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ