ग्रेटर नोएडा। पूरा विश्व कोविड-19 की महामारी से लड़ रहा है। मानवता की रक्षा का एक कारगर उपाय है पूरे विश्व का टीकाकरण । इसके लिए कोरोना वैक्सीन को पेटेंट मुक्त कराना अनिवार्य है। पेटेंट मुक्त वैक्सीन के इस अभियान के साथ आज विश्व के 120 से अधिक देश जुड़ गए हैं। यदि विश्व में कहीं भी कोविड-19 का वायरस रह गया तो वह मानवता के लिए समस्या बना रहेगा। ऐसे में आवश्यक है कि गरीब देश भी टीकाकरण करवाएं। इसके लिए जरूरी है कि महंगी वैक्सीन को पेटेंट मुक्त किया जाए। इस हेतु स्वदेशी जागरण मंच ने विश्व मानवता के कल्याण के लिए वैश्विक सर्व-सुलभ टीकाकरण और चिकित्सा अभियान चला रखा है, जिसमें डिजिटल पिटिशन हस्ताक्षर अभियान में अब तक देश से 20 लाख से अधिक लोगों ने इसके समर्थन में हस्ताक्षर किया है। इसके लिए जन जागरण हेतु स्वदेशी जागरण मंच गौतम बुद्ध नगर ने 20 जून 2021 को प्रातः 11:00 बजे से विश्व जागृति दिवस संकल्प कार्यक्रम के माध्यम से जन जागरण अभियान कार्यक्रम आयोजित किया। यह कार्यक्रम गौतम बुद्ध नगर में चार स्थानों पर आयोजित हुआ।
*1 - सेक्टर P3* में श्री ब्रहम प्रकाश जी, श्री परितोष जी, श्री सुरेश जी व अन्य साथी गण उपस्थित रहे।
*2- जीबीयू गेट नंबर 2* के सामने नियर यमुना एक्सप्रेसवे डॉ विवेक मिश्रा जी( राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य व विश्वविद्यालय प्रमुख), डॉ अमित अवस्थी (सह जिला संयोजक), डॉ विमलेश, डॉ चारू रत्न, डॉ प्रकाश दिलारे, डॉ विनय राणा,
देवी सिंह (नगर संयोजक), दुष्यंत सिंह , सागर सिंह जी, अपूर्वा सिंह जी व अन्य साथी गण उपस्थित रहे।
*3 - निंबस सोसाइटी* श्री रमेश चंद शर्मा जी, श्री निरंजन सिंह चाहर, प्रोफेसर मृदुल जी, अरविंद तोमर जी , श्री आशुतोष जी, प्रोफेसर आरपी यादव जी, संजीव बालियान जी, मानुष जी, विवेक जी, नीरज जी, अश्वनी जी व अन्य साथी गण उपस्थित रहे।
*4- जनता सोसायटी* श्री संतोष शर्मा जी व अन्य साथी गण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ