-->

बिलासपुर में शनिवार को कोतवाली प्रभारी अरविंद पाठक के नेतृत्व में आरआरएफ पुलिस बल ने किया फ्लैग मार्च।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा ।
बिलासपुर।लॉकडाउन के चलते कोविड-19 के नियमों का सख्ती से पालन कराने एवं शांति व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने के उद्देश्य से दनकौर कोतवाली क्षेत्र के कस्बा दनकौर बिलासपुर में शनिवार को कोतवाली प्रभारी अरविंद पाठक के नेतृत्व में आरआरएफ पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया।दनकौर कोतवाली प्रभारी अरविंद पाठक ने बताया कि शासन के आदेश के बाद ही जिले में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी ।लेकिन अनलॉक होने का मतलब यह नहीं होगा कि लोग बेवजह घरों से निकले या कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये बनाये गये नियमों का उल्लंघन करें। ऐसे लोग जो अनलॉक के दौरान कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं करेंगे या लापरवाहीपूर्वक नियमों को तोडऩे की कोशिश करेंगे उन पर पुलिस नियमों के तहत कड़ी कार्यवाही करेगी।साथ ही उन्होंने कहा कि हमें खुद की और सबकी जान बचाने के लिये कड़ाई से कोरोना नियमों का पालन करना होगा। मौके पर बिलासपुर पुलिस चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह , सबइंस्पेक्टर चंद्र शेखर बालियान ,सबइंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल उपदेश सिंह, प्रशांत चौधरी सहित पुलिस के जवान मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ