-->

एनटीपीसी दादरी अस्पताल में कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का शुभारंभ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतमबुद्धनगर।
गौतम बुद्ध नगर:-कोविड-19 महामारी के संक्रमण को बढ़ने से रोकने के लिए कर्मचारियों, उनके परिवारजनों , सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों और  संविदाकर्मियों के लिए वृहद वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी अस्पताल में आयोजित वैक्सीनेशन कैम्प का आयोजन 15 से 19 जून, 2021 की अवधि में किया जा रहा है। 
इस वैक्सीनेशन शिविर का शुभारंभ 15 जून,2021 को  समूह महाप्रबंधक (दादरी)  बी एस राव द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर समूह महाप्रबंधक ने अस्पताल में वैक्सीनेशन शिविर की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कहा कि एनटीपीसी दादरी प्रबंधन अपने कर्मचारियों, उनके परिजनों और सहयोगी संस्थाओं में कार्यरत कर्मचारियों और  संविदाकर्मियों को कोविड संक्रमण से सुरक्षा देने हेतु प्रतिबद्ध है और कोविड महामारी से उनके बचाव हेतु  वृहद वैक्सीनेशन अभियान/कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। 
इस अवसर पर महाप्रबंधक ओएंडएम-कोल देबाशीष दास, महाप्रबंधक प्रचालन बी के चट्टोपाध्याय, सीएमओ दादरी अस्पताल डॉ. ए जी रिजबुड, सीनियर कंसलटेंट,अपर महाप्रबंधक मानव ससंसाध,के एस मूर्ति, डॉ. कमल पुरुषोत्तम, विभागाध्यक्ष, वरिष्ठ अधिकारीगण, डाक्टर एवं पैरा मैडिकल स्टाफ उपस्थित थे।
इस पांच दिवसीय वैक्सीनेशन शिविर के आयोजन में मानव संसाधन विभाग, एनटीपीसी अस्पताल और अपोलो अस्पताल के स्टाफ द्वारा सहयोग दिया जा रहा है ओर कर्मचारियों, उनके परिजनों संविदाकर्मियों और सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों को कोरोना महामारी से बचाव हेतु वैक्सीन लगवाने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है। इसके साथ ही एनटीपीसी दादरी स्थित वैक्सीनेशन सेन्टर में 18-45 वर्ष की आयुवर्ग के लोगों को सीएचसी दादरी द्वारा वैक्सीनेशन लगाने का कार्यक्रम भी चल रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ