ग्रेटर नोएडा। विश्व योग दिवस पर एथोमार्ट ट्रस्ट ई॰एम॰सी॰टी॰ के सदस्यों द्वारा देश के अलग अलग स्थानो पर योग की ज़रूरत को समझते हुए अपने सदस्यों द्वारा योग दिवस मनाया गया । जैसा कि सभी को पता है कि भारत योग की जन्मभूमि है। आज इसका डंका पूरे विश्व में बज रहा है। दुनिया के हर देश में योग की चर्चा है और अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को मनाया जाता है।
ट्रस्ट की फ़ाउंडर रश्मि पाण्डेय ने बताया की चूकि कोरोंना महामारी को देखते हुए सामूहिक कार्यक्रम नहीं किया गया परंतु सभी ने एक साथ एक दिवस पर योगा करके यह संदेश दिया कि योग के माध्यम से व्यक्ति में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है जिससे वह कई बीमारियों को हरा सकता है।
ईएमसीटी की उपाध्यक्ष अनामिका सारस्वत ने उसका शरीर भी स्वस्थ्य रहता है जिसके कारण बीमारियां उसके शरीर में पनप नहीं पाती। साथ ही योगा का हमारे जीवन में क्या महत्व है और इससे जुड़कर ही हम अपनी जीवनशैली में परिवर्तन ला सकते हैं। आज योग दिवस पर अनामिका सारस्वत, मदन भारती, सरोज भारती, शक्ति शुक्ला, भुवनजीत कौर सिम्मी , शीटू वर्मा , ध्रुवि गिरी, आराध्या , वेदिका सारस्वत, हबीबा अकील ,उमैमा अकील , अलीफ़िया ढोलकवाला, श्रव्य अमित गिरी एवं रश्मि पाण्डेय से प्रतिभाग किया।सम्मलित होने वाले लोगों ने दिल्ली गौतम बुध नगर, ग़ाज़ियाबाद, गुड़गाँव, हरदोई, हिमाचल प्रदेश तथा मुंबई से सदस्य शामिल रहै।
1 टिप्पणियाँ