फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ठ संवाददाता दादरी की रिपोर्ट। दादरी। थाना दादरी जनपद गौतमबुद्धनगर पुलिस का सराहनीय कार्य, नशीला पदार्थ खिलाकर कर वहान चोरी करने वाले तीन चोरों को चोरी की एक ई-रिक्शा व घटना मे प्रयुक्त मो0न0 पैशन प्रो0 के साथ किया गिरफ्तार । पुलिस आयुक्त कमश्निनरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देशन मे वाहन चोरो की गिरफ्तारी व वाहन बरामदगी के लिए चलाये जा रहे अभियान के दौरान पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा ,अपर पुलिस उपायुक्त ग्रेटर नोएडा व सहायक पुलिस आयुक्त द्वित्तीय ग्रेटर नोएडा के कुशल पर्यवेक्षण मे दिनांक 19.06.2021 को थाना दादरी पुलिस द्वारा जारचा अण्डर पास से चैकिंग के दौरान तीन वाहन चोर मनीष निवासी म0न0 611/जीडीए बिल्डिग नन्दग्राम थना नन्द ग्राम जिला गाजियबाद मुल पता म0न0530 गली नं0 3 रोहटा रोड थाना ककंरखेडा जिला मेरठ, जुगराज उर्फ पप्पु निवासी गली नं0 2 सेवा नगर थान सिहानी गेट जिला गाजियाबाद मु0 पता ग्राम टटीरी रेलवे फाटक के पास जनपद बागपत व इकराम निवासी चरनसिंह कालोनी थाना बिजय नगर गाजियबाद मुल पता ग्राम ढाकना थाना खुर्जा देहात बुलन्दशहर को दिनांक 19.06.2021 समय करीब 06.30 बजे गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त गणों द्वारा पूछताछ के दौरान बताया गया कि हम सभी लोग दादरी व आस पास के क्षेत्रों से जहरखुरानी कर उनका सामान व उनके वाहन को चोरी करने जैसी घटना करते रहते है अभियुक्त गण के कब्जे से थाना दादरी के ग्राम कोट के पास से दिनांक 06/06/2021 को चोरी की गई ई-रिक्शा सिरियल नं0YCM12749 व उक्त जहरखुरानी की घटना मे उपयोग एक मो0 सा0 पैशन प्रो0 न0.UP-14-BP-4847 व चैसिस नं0 MBLH10EWBGL36012 B इं0न0 HA10EDBGL76556 व एक चाकू व नशीली गोलिया के दो पैकेट बरामद किये गये है । जिसके सम्बन्ध मे थाना दादरी पर मु0अ0स0 522/2021 धारा 328/379 भादवि पंजीकृत है ।अभियुक्त गण के आपराधिक इतिहास के बारे मे जानकारी की जा रही है । अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया गया।
0 टिप्पणियाँ