-->

सामाजिक संगठन नागरिक अधिकार मंच द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार को सौपा ज्ञापन।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, रासिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर।
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर के कचहरी स्थित डीएम कार्यालय पर सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह को सामाजिक संगठन नागरिक अधिकार मंच ने  माननीय प्रधानमंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन दिया और बताया कि सभी ग्रामों में चिकित्सा केंद्र बनवाने वे जीन ग्रामों में पहले से ही चिकित्सा केंद्र है उनकी जर्जर हालत को सुधार कर सुचारू संचालन कराने में करोना महामारी में मृतकों के परिवार को क्षतिपूर्ति दिलवाने के संबंध में महोदय ज्ञापन के माध्यम से अनुरोध यह है कि जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के द्वारा समय पर अपने कर्तव्यों का पालन न करने के कारण करोना महामारी में अनेकों अनेक लोगों की जान जा चुकी है क्योंकि इस महामारी की पहली लहर से गांव में कोई असर नहीं था यदि जिले का स्वास्थ्य विभाग अपने कर्तव्य का पालन करते हुए जो स्वास्थ्य केंद्र गांव में पहले से ही थे उनका सही रखरखाव करके सुचारू रूप से संचालन कराते और जिन गांव में स्वास्थ्य केंद्र नहीं थे वहां स्वास्थ्य केंद्र बनवाते तो जिस स्तर पर गांव से महामारी फैली थी उतनी नहीं फैलती और किसी को भी अपनी जान से भी हाथ धोना नहीं पड़ता  महोदय प्रत्येक नागरिक को भारतीय संविधान के अनुच्छेद 21 प्राण एवं दैहिक स्वतंत्रता के अंतर्गत सुविधाएं प्राप्त करने का मौलिक अधिकार है जिसे उपलब्ध कराने की राज्य एवं केंद्र सरकार की जिम्मेदारी है जिसका पालन राज्य एवं केंद्र सरकार के उच्च अधिकारियों को करना था जो नहीं कराया गया जिसके कारण जिले के नागरिकों के मौलिक अधिकारों का हनन सरकारी स्तर पर हुआ है  जिसके लिए राज्य एवं केंद्र सरकार को करोना महामारी में मरने वाले मृत व्यक्तियों के परिवार को जीवन यापन करने के लिए मुआवजा आदि सहायता देनी चाहिए जो सरकार का कर्तव्य भी है महोदय अब संभावना व्यक्त की जा रही है कि करोना महामारी की तीसरी लहर भी आएगी जिसमें जिले के स्वास्थ्य विभाग को आदेशित करने का कष्ट करें कि प्रत्येक गांव में चिकित्सा सुविधाओं की कोई कमी ना रहे महोदय पुनः अनुरोध है कि ज्ञापन का संज्ञान लेते हुए जिले के नागरिकों के मौलिक अधिकार हनन के कारण पीड़ितों को क्षतिपूर्ति कराने की कृपा करें 
जसवीर सिंह प्रदेश अध्यक्ष नागरिक अधिकार मंच उत्तर प्रदेश,एडवोकेट पवन कुमार राणा, जिलाध्यक्ष मुजफ्फरनगर
राजीव कुमार गोस्वामी, जिला उपाध्यक्ष मुजफ्फरनगर सदस्य सुखबीर सिंह, गौतम कुमार, कपिल कुमार मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ