बागपत ।व्यापार संगठन बड़ौत के बैनर तले व्यापारियों ने शुक्रवार को बड़ौत नगर में प्याऊ लगाई और आते- जाते लोगों को मीठा शर्बत पिलाकर पुण्य कमाया।
मौके पर व्यापार संगठन बड़ौत के अध्यक्ष एवं युवा समाजसेवी अंकुर जैन ने कहा कि गर्मी में पानी अमृत के सामान है। यदि भीषण गर्मी में राह चलते किसी व्यक्ति की पानी पीने से आत्मा खुश हो जाए तो इससे बड़ा पुण्य और कोई नहीं हो सकता। कहा कि सभी लोगों को जगह-जगह प्याऊ लगाकर पानी पिलाना चाहिए। कहा कि यही वह कार्य है, जिनके द्वारा परमेश्वर के द्वार तक पहुंचा जा सकता है। कहा कि इस तरह के कार्य करने से उन्हें काफी सुकून मिलता है। यदि समाज को इस तरह के कार्यों में कभी भी उनसे किसी प्रकार के सहयोग की जरूरत होगी, तो वह उसके लिए हमेशा तैयार रहेंगे। इस दौरान नवीन जैन पटवारी, मोनू, लवली अरोरा, चमन लाल, संजीव कुमार, सचिन जैन, अतुल जैन उर्फ डिंपल व देवेंद्र गुप्ता उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ