गाजियाबाद। नेहरू युवा केन्द्र ग़ाज़ियाबाद* के तत्वाधान ज़िला युवा अधिकारी देवेन्द्र कुमार तथा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकंद वल्लभ शर्मा के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में 7 वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित 7 दिवसीय ई-कार्यशाला का शुभारंभ मंगलवार को किया गया। इस 7 दिवसीय ई- प्रशिक्षण के लिए कुल 352 युवाओं ने अपना पंजीकरण कराया है, पहले दिन श्री मोहित कुमार शर्मा योग आचार्य पतांजलि योग संस्थान हापुड़ ने योगाभ्यास कराया तथा आज द्वितीय दिवस कु0 निशा योग प्रशिक्षिका ने आयुष मंत्रालय भारत सरकार व्दारा जारी सामान्य अभ्यासक्रम प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया ।आज की कार्यशाला में प्रतिभागियों ने पूरे उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
आज की कार्यशाला की योग प्रशिक्षिका कु0 निशा ने सभी युवा एवं युवतियों को योग का अभ्यास कराते हुए योग के लाभ के बारे में बताते हुए कहा की योग एक आध्यात्मिक अभ्यास है,जो शरीर और मस्तिष्क को संतुलित करते हुए हमें प्रकृति के नज़दीक लाता है। तथा कोरोना जैसी महामारी से बचने में सहायक होता है इसलिए इसे अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनायें.कार्यक्रम में एनवाईवी प्राची, श्रीमती भानू, कु0 रेनू, मोनिका, सनोवर खान, कैफ खान, तालिब, गौरव शर्मा, मोनू, शिवम शर्मा, तथा हापुड़ से देववृत चौहान, ममता चौहान, एवं गौरव का सहयोग रहा.
0 टिप्पणियाँ