फ्यूचर लाइन टाईम्स,रसीद मलिक सवांददात मुज़फ्फरनगर ।
मुज़फ्फरनगर । कांग्रेस प्रदेश सचिव के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डाक बंगले पर दिया धरना, कॉरोना की दवाइयों का किया गया वितरण।
बुढ़ाना। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश सचिव मोनिन्द सूद वाल्मीकि ने कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर बुढ़ाना डाक बंगले पर केंद्र और प्रदेश सरकार की भ्रष्ट नितियों के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सांकेतिक धरना दिया और कहा कि जहरीली शराब से रोजाना कहीं ना कहीं पर मौत होने की खबरें मिल रही हैं लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। जो कि चिंता की बात है। ऐसी सरकारों को चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए और नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देकर देश की बागडोर राष्ट्रपति के हाथों में सौंप देनी चाहिए। इससे पहले यहीं पर श्री वाल्मीकि ने कांग्रेसियों को मेडीसन की किटें भी दी और कहा कि आपके यहां घरों में जो भी मरीज होम आइसोलेटेड हैं उनको ये मेडीसन दी जाए। इसके अलावा यहां पर समाजवादी पार्टी को छोड़कर रोजूद्दीन सैफी और राष्ट्रीय लोकदल को छोड़कर नूरुद्दीन सैफी ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसके बाद श्री वाल्मीकि बुढ़ाना ब्लाक के मंदवाडा ग्राम में सलीम मुखिया के आवास पर पहुंचे जहां पर उन्होंने सलीम मुखिया को मेडीसन की किटें दी। इस दौरान कांग्रेस आरटीआई के प्रदेश महासचिव और सहारनपुर मंडल के प्रभारी डॉक्टर जावेद उस्मानी, कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष अनिल दत्त शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष डॉक्टर गफूर और कांग्रेस जिला सचिव कय्यूम सलमानी इत्यादि मौजूद रहे। इसके अलावा श्री वाल्मीकि ने गांव मंदवाडा के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान फैज मौहम्मद को गांव का प्रधान बनने पर कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी के निर्देश पर फूल मालाओं से सम्मानित किया और उनको गांव की सरकार बनने पर मुबारकबाद दी। उन्होंने निर्वाचित बीडीसी सदस्य इरफान सैफी और ग्राम पंचायत सदस्य सेम फारुक सैफी को भी मुबारकबाद दी। इस, दौरान यहां पर रोजुद्दीन सैफी, मुकीम सैफी, मास्टर राशिद सैफी, उस्मान सैफी, इदरीश सैफी, शहजाद सैफी और शारिक राणा भी उपस्थित रहे। इसके अलावा श्री वाल्मीकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रघुनंदन त्यागी के आवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने रघुनंदन त्यागी के छोटे भाई डॉक्टर वाईके त्यागी के निधन पर रघुनंदन त्यागी को सांत्वना दी और कहा कि डाक्टर वाईके त्यागी के निधन पर प्रियंका गांधी और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू भी शोकाकुल हैं। इसके बाद वाल्मीकि भारत हास्पिटल के आनर डॉक्टर भारत त्यागी के आवास पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने डॉक्टर भारत त्यागी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की और उनके परिजनों को सांत्वना दी। इस दौरान यहां पर बुढ़ाना तहसीलदार जयेंद्र सिंह भी उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ