-->

माटी कला से संबंधित प्रजापति समाज के परंपरागत कारीगरों को दिए जाएंगे निशुल्क विद्युत चालित चाक।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा ।
माटी कला से संबंधित प्रजापति समाज के परंपरागत कारीगरों के समन्वित विकास के लिए शासन द्वारा गठित चयन समिति के चयन उपरांत दिए जाएंगे निशुल्क विद्युत चालित चाक।
गौतमबुद्धनगर जून 01, 2021 जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर सुहास एल0वाई0 के निर्देशों के अनुपालन में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गौतम बुद्ध नगर राकेश कर्णवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा माटी कला से संबंधित प्रजापति समाज के परंपरागत कारीगरों के समन्वित विकास के लिए उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि जनपद में माटी कला टूल किट वितरण योजना के तहत माटी कला के परंपरागत/वास्तविक कारीगरों के लिए उत्तर प्रदेश माटी कला बोर्ड लखनऊ द्वारा जनपद के 10 पात्र इकाइयों को शासन द्वारा गठित चयन समिति के चयन उपरांत विद्युत चालित चाक का वितरण निशुल्क किया जाएगा। योजना के पात्रता के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक उत्तर प्रदेश का मूल निवासी हो, आयु 18 वर्ष से 55 वर्ष के मध्य हो, माटी कला/माटी शिल्प कला की विद्या का प्रशिक्षण प्राप्त हो अथवा परंपरागत कारीगर हो। चयन प्रक्रिया के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पात्र आवेदकों का चयन जिला स्तर पर मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित चयन समिति द्वारा किया जाएगा। इच्छुक आवेदक आवेदन करने के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय कक्ष संख्या 206 विकास भवन सूरजपुर गौतम बुद्ध नगर में अपने दो फोटो, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र तथा जाति प्रमाण पत्र साथ लाकर दिनांक जून 25,2021 तक अपना आवेदन कर सकते हैं। योजना के संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9580503195 एवं 7827626484 पर संपर्क करके प्राप्त कर सकते हैं। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ