-->

थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत दम्पति के साथ हुए लूट की घटना का पर्दाफाश।

थाना बखिरा क्षेत्रान्तर्गत दम्पति के साथ हुए लूट की घटना का पर्दाफाश, घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा मय दो  अदद जिंदा कारतूस व एक  मोटरसाइकिल बरामद, दो अभियुक्त गिरफ्तार।
रामा नन्द तिवारी संवाददाता संत कबीर नगर। संत कबीर नगर। प्रमोद कुमार वर्मा पुत्र छोटेलाल वर्मा निवासी ग्राम व पोस्ट बूढ़ी बेलहर थाना बेलहर कला जनपद संतकबीनगर द्वारा थाना बखिरा पर सूचना दिया गया कि मैं अपनी पत्नी सुनीता वर्मा को नैनोटेक हॉस्पिटल खलीलाबाद में दवा इलाज कराने के उपरान्त अपने मोटर साइकिल से अपने घर बघौली पिपरा बोरिंग मार्ग से जा रहा था जैसे देवकली बढ़या के बीच गोनहा घाट तिराहा के पास पहुंचा के पीछे से सफेद मोटर साइकिल पर सवार तीन अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पीछे से ओवर टेक कर हम लोगों को रोककर हमारे कनपटी पर तमंचा सटाकर मेरी पत्नी के कान का झाला, मंगलसूत्र छीन लिये तथा मेरी पत्नी से हैण्ड पर्श भी छीन लिये पर्श में मेरी पत्नी का आधार कार्ड, पैन कार्ड 450 रूपये नकद, सैमसंग का मोबाइल फोन रखा था जिसे लेकर वे लोग भाग गये । प्रकरण के संबन्ध में थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 164  2021 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । घटना के त्वरित अनावरण हेतु  श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन तथा पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक डॉ कौस्तुभ द्वारा  थाना बखिरा, स्वाट सर्विलांस की संयुक्त टीम गठित कर सफल अनावरण हेतु निर्देशित किया गया था ।
पुलिस अधीक्षक जनपद संत कबीर नगर डॉ कौस्तुभ के मार्गदर्शन, अपर पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर संतोष कुमार सिंह के निर्देशन क्षेत्राधिकारी मेहदावल रामप्रकाश  के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बखिरा मनोज कुमार सिंह व स्वाट टीम व सर्विलांस टीम की मदद से उक्त घटना को कारित करने वाले 02 अभियुक्तगण संतोष मद्धेशिया निवासी बघौली थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर । बालेन्द्र उर्फ बाले निवासी बघौली थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को आज दिनांक 10.06.2021 को समय 08.10 बजे जिवधरा तिराहे के पास लूट की से घटना प्रयुक्त 01 अदद अवैध तंमचा, 02 अदद जिंदा कारतूस व 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर अवैध शस्त्र के संबन्ध में थाना बखिरा पर मु0अ0सं0 167 / 21 धारा 3 / 7 / 25 शस्त्र अधिनियम बनाम बालेन्द्र उर्फ बाले  पुत्र रामदास पंजीकृत कर उक्त अभियुक्त को जेल भेजने की कार्यवाही की जा रही है । संवेदनशील अपराध के सफल अनावरण पर संतोष व्यक्त करते हुए पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर द्वारा अनावरण करने वाली टीम को 10,000 रूपये के पुरस्कार की घोषणा की गई थी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ