गौतम बुद्ध नगर:-भारत की सबसे बड़ी एकीकृत ऊर्जा कंपनी एनटीपीसी के एनटीपीसी दादरी पावर स्टेशन में 7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून को एक कार्यक्रम वर्चुअल प्लेटफार्म पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर योगाचार्य डा. गुनीत मोंगा भार्गव ने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर योग के विभिन्न आसनों के प्रदर्शन एवं व्याख्यान द्वारा अच्छे स्वास्थ्य के लिए योग से होने वाले लाभ और जीवन में योग की महत्ता पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में समूह महाप्रबंधक दादरी बी एस राव सहित कर्मचारियों और उनके परिवारजनों सहित क्रमशः एनटीपीसी क्लब में उपस्थित होकर एवं घर पर रहकर कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़कर लगभग 136 प्रतिभागियों ने योगाचार्य के साथ योग के विभिन्न आसनों का अभ्यास किया। इस कार्यक्रम के दौरान कोविड नवाचार का पालन आवश्यक रुप से किया गया।
इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है- #योगा फॉर वैलनैस’’, #आईडीवाई2021, #बीविदयोगाबीएटहोम।
ज्ञातव्य हो कि वर्षों से योगाभ्यास मनुष्य के शारिरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए लाभदायक साबित हुआ है। योग की प्रत्येक गतिविधि शरीर में लचीलापन, शक्ति संतुलन और सदभाव प्राप्त करने की कुंजी है। कोविड-19 महामारी ने लोगों में तनाव और चिंता बढ़ा दी है अतः योग मनुष्य के शारिरिक स्वास्थ्य के साथ साथ मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक दोनों के लिए उपचारक हो सकता है।
7वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का व्यापक प्रचार प्रसार प्रमुख स्थानों पर बैनर प्रदर्शन और डिजिटल रुप से और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्मों पर किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मानव संसाधन कर्मचारी कल्याण विभाग व कर्मचारी विकास केन्द्र द्वारा किया गया।
0 टिप्पणियाँ