-->

सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभास पार्टी ने मनाया पर्यावरण दिवस।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, अजीत रावत संवाददाता गाजियाबाद की रिपोर्ट ।
गाजियाबाद । सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी सुभास पार्टी ने पार्टी कार्यालय जगदीश नगर गाजियाबाद पर पेड़ लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया। 
मौके पर सुभास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा मानव और पर्यावरण एक-दूसरे पर निर्भर होते हैं। पर्यावरण जैसे जलवायु प्रदूषण या वृक्षों का कम होना मानव शरीर और स्वास्थ्य पर सीधा असर डालता है। मानव की अच्छी-बुरी आदतें जैसे वृक्षों को सहेजना, जलवायु प्रदूषण रोकना, स्वच्छता रखना भी पर्यावरण को प्रभावित करता है। मानव की बुरी आदतें जैसे पानी दूषित करना, बर्बाद करना, वृक्षों की अत्यधिक मात्रा में कटाई करना आदि पर्यावरण को बुरी तरह से प्रभावित करता है। जिसका नतीजा बाद में मानव को प्राकर्तिक आपदाओं का सामना करके भुगतना ही पड़ता है। 
 इस अवसर पर सुभास पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं संस्थापक सत्येंद्र यादव ने कहा हमे पेड़ अधिक से अधिक मात्रा में लगाने चाहिए व पेड़ों की कटाई नहीं करनी चाहिए। पर्यावरण के जैविक संघटकों में सूक्ष्म जीवाणु से लेकर कीड़े-मकोड़े, सभी जीव-जंतु और पेड़-पौधों के अलावा उनसे जुड़ी सारी जैव क्रियाएं और प्रक्रियाएं भी शामिल हैं। जबकि पर्यावरण के अजैविक संघटकों में निर्जीव तत्व और उनसे जुड़ी प्रक्रियाएं आती हैं, जैसेः पर्वत, चट्टानें, नदी, हवा और जलवायु के तत्व इत्यादि।
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप ‘‘मनोज कुमार शर्मा ‘‘हौदिया’’ गोपाल सिंह, बिहार प्रदेश प्रभारी अनिल सिन्हा, दीक्षित, दीपक यादव, सोनू, पवन, सन्दीप कुमार, सतवीर प्रजापति, रामगोपाल, रिंकू, जगदीश राय गोयल, नसरुदद्ीन मलिक, विवेक राणा, विकास कुमार, सन्नी, अक्षय, दीपक पाल ने पर्यावरण दिवस मनाया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ