बिलासपुर। सोमवार को दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में पांच कोविड टीकाकरण शिविर केंद्रों का आयोजन किया गया। 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के रामपुर माजरा गांव में 101, बांजरपुर गांव में 117, डेरीन गुजरान गांव में 62, बादौली बांगर गांव में 130, शहदरा गांव में 40, कुल 450 लोगों को कोविड टीकाकरण लगाया गया । अपर शोध अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया मंगलवार को गुलावली, इमलियका, हतेवा, खेरलीभाव गांव में कोविड टीकाकरण 45 वर्ष से ज्यादा उम्र के लोगों को किया जाएगा । लोगों से अपील की कोविड टीकाकरण जरूर कराए। औचक निरीक्षण में डा. नरेंद्र तिवारी, डा. रमेश चावडा, अपर शोध अधिकारी अखिलेश सिंह ने की । इस मौके पर पुष्पा भारद्वाज, ज्योति गौतम, सरिता शर्मा, जगरेश भाटी, धरम शर्मा, बलराज प्रधान, मोहित पटवारी, ब्रिजेश राजपूत, सुरेंद्र भाटी, योगेश भाटी व जसबीर का सहयोग रहा ।
0 टिप्पणियाँ