ग्रेटर नोएडा। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए शारदा अस्पताल में 18 प्लस लोगों के लिए टीकाकरण का अभियान शुरू हो गया। इसकी विधिवत शुरूआत के मौके पर ग्रेनो अथाॅरिटी के सीईओ और जिले के कोविड नोडल अफसर नरेंद्र भूषण ने रजिस्टेशन से लेकर वैक्सीनेशन बूथ और आॅब्र्जेवेशन रूम का जायजा लिया। उन्होंने यहां की तैयारी पर संतोष जताया। मंगलवार को करीब 250 लोगों को टीके लगाए गए।
शारदा अस्पताल के चेयरमैन पी के गुप्ता ने बताया कि कोरोना वायरस की कमर तोड़ने के लिए हमलोगों ने अपने प्रयास शुरू कर दिए हैं। शारदा अस्पताल और विवि कैंपस में टीकाकरण की शुरूआत की गई। दों सेंटरों परं 4 बूथों में टीके लगाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमने वैक्सीनेशन का रेट भी काफी किफायती रखा है। दिल्ली और एनसीआर में 950 से 1250 रूपये का रेट रखा गया है, लेकिन कोरोना महामारी में लोगों की जमा पूंजी खत्म होने और लोगों पर आर्थिक बोझ न बढेए इसके लिए हमने 850 रूपये की फीस रखी है। यहां आने वाले लोगों को ध्यान में रखते हुए काफी बडे स्पेस में एसी रजिस्टेशन रूम और आॅब्र्जवेशन रूम बनाया गया है, जहां एक साथ सोशल डिस्टेंसिंग को फाॅलो करते हुए 150 से ज्यादा लोग बैठ सकते हैं। अस्पताल के वाइस चेयरमैन वाई के गुप्ता ने कहा कि हमारे विवि कैंपस में आने वाले लोगों की सुविधा को देखते हुए मैग्जीन, पेपर और अन्य तरह की बुनियादी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, ताकि आॅब्र्जेशन में बैठकर लोग बोरियत न फील कर सकें। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ डाॅक्टर डाॅ ए के गडपाइले के लीडरशिप में 15 से ज्यादा टीमें बनाई हैं। इसमें एक्सपर्ट डाॅक्टरों के अलावा रेजिडेंट डाॅक्टर्स, प्रशिक्षित नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ और अन्य कर्मचारी रखे गए हैं। मरीजों को वैक्सीन लगवाने के दौरान ज्यादा समय न लगे, इसलिए वैक्सीनेशन ड्राइव थ्रू योजना पर भी विचार किया जा रहा है। शारदा विवि और अस्पताल के पीआर के डायरेक्टर डाॅ अजीत कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन को लेकर क्रेज इस तरह है कि पोर्टल खुलते ही पूरा स्लाॅट बुक हो गया। मंगलवार को करीब 250 टीके लगाए गए। इस मौके पर अस्पताल के एमएस डाॅ आशुतोष निरंजनए मेडिकल काॅलेज की डीन डाॅ मनीषा जिंदलए मेडिसीन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ ए के गडपाइले समेत कई डाॅक्टर्स मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ