-->

कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों का सहारा बनेगी मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा ।
ग्रेटर नोएडा। समस्त राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षणरत 18 वर्ष तक के सभी ऐसे प्रशिक्षार्थी अपने आईटीआई के प्रधानाचार्य/प्रबंधकों से संपर्क करके उठाएं योजना का लाभ।
गौतमबुद्धनगर।राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नोएडा गौतम बुध नगर के प्रधानाचार्य/नोडल अधिकारी मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद गौतम बुद्ध नगर में स्थित समस्त राजकीय/ निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षणरत 18 वर्ष तक के सभी ऐसे प्रशिक्षणार्थी जिनके माता-पिता की कोविड-19 के कारण मृत्यु हुई हो अथवा माता या पिता में से किसी एक की मृत्यु 1 मार्च 2020 से पूर्व मृत्यु हो गई हो एवं दूसरे की कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गई है अथवा माता-पिता दोनों की पूर्व में मृत्यु हो गई हो एवं उसके वैध संरक्षक की कोविड-19 के कारण मृत्यु हो गई हो उनके लिए मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना संचालित की जा रही हैं। अतः ऐसे सभी प्रशिक्षणार्थी अपने आईटीआई के प्रधानाचार्य/प्रबंधकों से संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ