-->

एनटीपीसी दादरी अस्पताल में वैक्सीनेशन कैम्प में 1565 लोगों को लगी वैक्सीन ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ गोतम बुद्ध नगर ।
गौतम बुद्ध नगर:-लोगों को कोविड महामारी से सुरक्षा देने के उद्देश्य से आयोजित टीकाकरण अभियान के अंतर्गत एनटीपीसी दादरी अस्पताल में 15 जून 2021 से कोविड वैक्सीनेशन कैम्प शुरू किया गया। इस कैम्प में 15 से  17 जून, 2021 तक तीन दिनों में कुल 1565 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाई गई। मानव संसाधन विभाग, एनटीपीसी अस्पताल  और अपोलो अस्पताल के सहयोग से आयोजित इस वैक्सीनेशन शिविर में कर्मचारियों, उनके परिजनों सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों, संविदाकर्मियों सहित विद्युत नगरवासियों को कोविड वैक्सीन लगाई गयी। एनटीपीसी दादरी प्रबंधन अपने कर्मचारियों उनके परिजनों और सहयोगी संस्थाओं के कर्मचारियों और संविदाकर्मियों को कोविड महामारी से सुरक्षा देने के लिए प्रतिबद्ध है और इसीलिए वैक्सीनेशन कैम्प में लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए निरंतर प्रेरित किया  जा रहा है।इसके अतिरिक्त विभागाध्यक्षों और वरिष्ठ अधिकारियों के माध्यम से कर्मचारियों और संविदाकर्मियों को महामारी से बचाव करने हेतु कोविड वैक्सीनेशन लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है।साथ ही बैनर प्रदर्शन द्वारा कोविड प्रोटोकाल और कोविड अनुरूप व्यवहार के बारे में व्यापक प्रचार प्रसार द्वारा जागरुकता अभियान भी चलाया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ