-->

गुलावठी खुर्द गांव में N95 मास्क, ऑक्सीमीटर और थर्मामीटर का हुआ वितरण।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मनोज तोमर ब्यूरो चीफ हापुड़ व गोतमबुद्धनगर ।
दादरी/ हापुड़ ।समाजसेवी धर्मेंद्र पहलवान ने बताया कि गुलावठी खुर्द गांव बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में जिला प्रशासन द्वारा टेस्टिंग का कार्य के साथ साथ मेडिसिन किट का वितरण किया गया । अभियान में कुछ समाजसेवी गांव के लोग भी बड़ी भागीदारी  रही। गुलावठी खुर्द गांव में एनजीओ काउंसिल फॉर प्रोटेक्शन ऑफ चाइल्ड राइट्स व समाजसेवी धर्मेंद्र पहलवान द्वारा पंचायत घर के सामने काफी ज्यादा संख्या में लोगों को N95 माक्स वितरण किए गए और साथ के साथ सभी का ऑक्सीजन लेवल व बॉडी टेंपरेचर भी नापा गया। गांव की सुरक्षा के लिए सभी को बताया कि कोरोना वायरस जैसे महामारी को देखते हुए गांव में और भी किसी संक्रमित बीमारी का उपज ना हो इसी को देखते हुए गांव में दवा छिड़काव किया जा रहा है और गांव के लोगों को जागरूक किया जा रहा है। बिना आवश्यकता घर से बाहर ना निकले और लोगों से कम से कम दो मीटर की दूरी बना कर रहे। मौके पर जगदीश, प्रेमवीर, कैप्टन गजे सिंह, चमन सिंह, रविंदर, जसवंत मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ