-->

आजमपुर गढ़ी में स्वास्थ विभाग गौतम बुध नगर की तरफ से कोविड टेस्ट कैंप का हुआ आयोजन ।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
ग्रेटर नोएडा। दनकौर ब्लॉक के गांव आजमपुर गढ़ी में स्वास्थ विभाग गौतम बुद्ध नगर की तरफ से कोविड टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 200 ग्रामीणों ने अपनी जांच कराई, जो सभी नेगेटिव पाए गए। गांव के युवा अमित भाटी जो दिल्ली पुलिस में कार्यरत हैं जिनके प्रयासों से यह कोविड टेस्ट कैंप का आयोजन किया गया उन्होंने बताया कि सरकार की यह बहुत अच्छी पहल है कि ग्राम में ग्राम वासियों के कोविड टेस्ट करा रही है। सरकार के द्वारा कोरोना जेसी गंभीर बीमारी के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने अपने क्षेत्रीय विधायक धीरेन्द्र सिंह एवं एसडीएम सदर प्रसून द्विवेदी का भी धन्यवाद किया, जिनके सहयोग से इस कैंप का आयोजन हो पाया। कैंप मैं स्वास्थ विभाग के नवीन राणा एवं नरेश के द्वारा सभी ग्राम वासियों की जांच की गई और वहां गांव की लेखपाल नीरज लता भी मौजूद रहीं। जिन्होंने गांव के लोगों को इस महामारी से लड़ने के तरीके बताएं और उन्हें जागरूक किया। कैम्प में गांवों के 20 से अधिक युवाओं के द्वारा गांव के लोगों को घर-घर से बुला कर कोविड जॉच कराई। केम्प में ऋषि पाल, भाटी, विजय भाटी, विक्रम भाटी, सुनील, संजीत, राजेश, अशोक मौजूद रहै।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ