गाजियाबाद । ताजा मामला गाजियाबाद के एनएच 9 विजय नगर बाईपास से जुड़ा हुआ है जहां मात्र कुछ महीने पहले ही बनकर तैयार हुए हाईवे के सर्विस रोड पर रात भारी बारिश के कारण बहने से एनएचआई की लापरवाही उजागर हो रही है जहां एक तरफ सर्विस रोड की जमीन ढहने से स्थानीय निवासियों में खांसी रोष है वहीं एनएचआई के कर्मचारियों को फोन करने के बाद भी अधिकारियों ने इस और सुध लेने की कोई तवज्जो नहीं दी लापरवाही का आलम यह है कि मात्र कुछ महीने पहले ही बने इस हाईवे पर नाम मात्र बारिश की वजह से अगर इस तरीके से जमीन देने लगेगी तो आने वाले समय में पूरा हाईवे कुछ ही सालों में खत्म हो जाएगा स्थानीय निवासियों का आरोप है की एनएचआई ने कम गुणवत्ता वाले सामान को इस्तेमाल किया है जिसकी वजह से यह जमीन ढह गई है सर्विस रोड की जमीन ढहने से हाईवे से 20 फुट की दूरी पर मकानों तक मलबा पहुंच गया जिसको लेकर लोगों के अंदर एक भय का माहौल है।
0 टिप्पणियाँ