जमानत एवं रिलीज से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई वर्चुअल माध्यम से जिट्सी मीट साफ्टवेयर से होगी।
अधिवक्तागण मोबाइल में जिट्सी मीट साफ्टवेयर इन्स्टाल करें-अपर जिला जज।
अखिलेश तिवारी ब्यूरो चीफ प्रतापगढ़
प्रतापगढ़। प्रभारी अधिकारी प्रशासन/अपर जिला जज कक्ष संख्या-01 ने बताया है कि जमानत एवं रिलीज से सम्बन्धित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई वर्चुअल माध्यम से जिट्सी मीट साफ्टवेयर से होगी। अधिवक्तागण का प्रवेश न्यायालय परिसर में अग्रिम आदेश तक प्रतिबन्धित किया जाता हैं। सभी अधिवक्तागण अपने मोबाइल में जिट्सी मीट साफ्टवेयर (JITSI Meet Software) इन्स्टाल करें जिससे उनके द्वारा प्रेषित प्रार्थना पत्रों की सुनवाई की जा सके एवं जिट्सी मीट साफ्टवेयर की लिंग अधिवक्तागण द्वारा दिये गये नम्बर पर एस0एम0एस0 द्वारा भेज दी जायेगी यदि किसी प्रकार की कोई समस्या होती है तो जनपद न्यायालय प्रतापगढ़ की वेबसाइट पर दिये गये नम्बर पर सम्पर्क कर सकते है। उन्होने यह भी सूचित किया है कि वे ही अधिवक्ता प्रवेश करेगें जिनकी बेल जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकृत हो चुकी है एवं बंध पत्र दाखिल करना हो। प्रवेश के समय अधिवक्तागण स्वीकृत बेल की प्रति एवं आरटी-पीसीआर जांच की निगेटिव प्रति दिखाना अनिवार्य होगा।
0 टिप्पणियाँ