-->

जनहित में खुलवाये जाये बागपत के बाजार : देवेंद्र

फ्यूचर लाइन टाईम्स, विवेक जैन संवाददाता बागपत की रिपोर्ट। 
बागपत। प्रमुख समाज सेवी देवेंद्र भगत जी ने शासन-प्रशासन से जनहित में बागपत के बाजार खुलवाने की मांग की है। 
देवेंद्र भगत ने कहा कि बागपत में लॉकडॉउन लगे हुए काफी समय हो गया है। सभी बाजार पूर्णतया बंद है। इससे न केवल आमजन बल्कि दुकानदारों के सामने भी रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। खासकर छोटा तबका लॉकडाउन से काफी प्रभावित हो रहा हैं। क्योंकि अधिकांश संख्या में रेहड़ी, पटरी व ठेली वाले सामान बेचकर अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। इसके अलावा छोटे व्यापारियो के सामने भी कई आर्थिक समस्याएं खड़ी हो गई है। व्यापारियों को बिजली का बिल, बैंक की किस्तों का भुगतान, नगर पालिका का टैक्स आदि समेत कई प्रकार के टैक्स अदा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कहा कि जब गरीब, मजदूर, व्यापारी, दुकानदार व आमजन के पेट में कुछ जाएगा ही नहीं तो वह स्वयं ही मर जाएंगे। उन्होंने शासन-प्रशासन से व्यापारियों की इन सब समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए बागपत जनपद के लिए ऐसा रोस्टर तैयार करने की मांग की, जिससे प्रत्येक प्रकार के छोटे-बड़े व्यापारी अपना व्यापार प्रारम्भ कर सकें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ