-->

पारनाका चौराहे पर अब होगी तीसरी आंख की नज़र।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, मसूद हक्कानी संवाददाता महाराष्ट्र की रिपोर्ट। 
महाराष्ट्र। पोलिस द्वारा लगाए गए कैमरे का एसीपी ने प्रदीप गिरधर ने पारनाका पर किया उद्घाटन। वसई पोलिस द्वारा पारनाका चौराहे पर सी सी टीवी कैमरा लगाया गया जिसका उद्घाटन वसई  एसीपी प्रदीप गिरिधर साहब के करकमलों द्वारा किया गया एसीपी साहब ने निजी कैमरे लगवाने वालों से एक कैमरा शहर के नाम यानि उसका रुख सड़क की ओर करने की अपील कि वसई वरिष्ठ पोलिस निरिक्षक कल्याण राव कर्पे साहब ने कहा की इस क्षेत्र में निगरानी में अब सीसीटीवी कैमरे की भी अहम भूमिका होगी  वही पीआई अब्दुल हक देसाई साहब ने कहा ने  कि अपराध नियंत्रण व अपराधियों के मन में खौफ पैदा करने के लिए शहरी क्षेत्रों में सीसीटीवी कैमरे से निगरानी करना समय की मांग हो गई है एपीआई विनोद वाघ ने कहा कहा जो दुकानदार अपने प्रतिष्ठान में सीसीटीवी कैमरा लगाए हुए हैं उसका एक कैमरा रोड की तरफ पुलिस को सहयोग के लिए लगाएं ताकि भविष्य में किसी महत्वपूर्ण कांड के अनुसंधान के दौरान अगर साक्ष्य मिलता है तो उस कांड को उजागर करने में पुलिस को काफी मदद मिलेगी। इससे आमजनों में सुरक्षा का भाव पैदा होगा। सीसीटीवी कैमरा उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसीपी प्रदीप गिरिधर साहब वरिष्ठ पोलिस निरिक्षक कल्याण राव कर्पे साहब पीआई अब्दुल हक देसाई साहब पीआई पवल साहब ए पीआई विनोद वाघ साहब ए एस आई भगीरथ साहब पोलिस नाइक चंदन शिवे साहब पोलिस नाइक संखें साहब सहित महिला दक्षता कमेटी मंडल मैडम मंगल मांजरेकर मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ