-->

युवा समाजसेवी योगेश भाटी के आकस्मिक निधन से पूरा क्षेत्र शोकग्रस्त है। आजाद खान

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
ग्रेटर नोएडा:  समाजसेवी योगेश भाटी पल्ला का कोरोना से आकस्मिक निधन सर्वसमाज की अपूर्णीय क्षति के साथ में हम सब के लिए बहुत ज्यादा पीड़ादायक है। आजाद खान ने बताया कि हमारे पारिवारिक भाई प्रधान मांगे भाटी पल्ला के छोटे भाई समाजसेवी योगेश भाटी पल्ला धार्मिक आयोजनों, सामाजिक कार्यक्रमों एवं जनसेवा के कार्यों में बढ़चढ़ कर हिस्सेदारी निभाते थे। अपने सद्व्यवहार व सक्रियता के दम पर छोटी सी उम्र में बहुत अच्छी पहचान बनाने का काम किया था, जनपद गौतमबुद्ध नगर के अग्रणी समाजसेवियों में गिनती होती थी राजनीति में भी अच्छा मुकाम हासिल किया हुआ था, राष्ट्रीय स्तर के चोटी के नेताओं के साथ साथ लखनऊ, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, मंत्रियों से सीधे ताल्लुकात थे। लेकिन काल के क्रूर चक्र ने कोरोना संक्रमण के चलते हमसे हमारा भाई छीन लिया, ग्रेटर नोएडा स्थित एक उच्च स्तरीय निजी अस्पताल में इलाज के लिए योगेश स्वयं गाड़ी चलाकर भर्ती हुए थे परंतु डॉक्टरो के लाख प्रयासों के बाद भी तबियत बिगड़ती रही। जो दवा डॉक्टरो ने लिखी वो सब लेकर आये, बहुत ही कम उम्र के युवा समाजसेवी ने वेंटिलेटर पर आखिरी सांस ली, जनपद में हमें ही नहीं बल्कि किसी को भी सब्र नहीं आ रहा है, यकीन नहीं हो रहा है लेकिन यही सच है, जनपद व दूरदराज के हजारों लोगों ने सोशल साइट्स पर शोक व्यक्त किया है। अल्लाह/ईश्वर से दुआँ करते हैं कि परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों, ग्रामवासियों एवं हम सभी क्षेत्रवासियों को इस पहाड़ जैसे दुःख से उबरने की हिम्मत प्रदान करें।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ