बुढ़ाना, मुज़फ्फरनगर : ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ब्लाक बुढ़ाना द्वारा नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष बाबू बालेश्वर लाल की 34 हिंदी पुण्यतिथि पर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई । इस दौरान नगर के पत्रकारों ने पत्रकारों की समाज में भूमिका पर विशेष चर्चा की और कहा कि कोविड-19 के दौरान पत्रकारों को बहुत बचाव करके पत्रकारिता करनी चाहिए। लेकिन अपने दायित्व से पीछे भी नहीं हटना चाहिए। मुख्य अतिथि नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना के प्रभारी डाक्टर सोनू कश्यप ने कहा कि पत्रकार से समाज को बहुत उम्मीद होती है और खासकर ग्रामीण अंचल में पत्रकारों की समाज के प्रति विशेष जवाबदेही होती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बुढ़ाना ब्लॉक अध्यक्ष अहसान कुरैशी ने कहा कि पत्रकार लाक डाउन कोरोना के चलते भी अपने कार्य को बखूबी अंजाम दे रहे हैं। ग्रामीण पत्रकारों की हालत पहले बहुत खराब थी। लेकिन बावजूद इसके ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकार अपनी भूमिका निभाने में कभी पीछे नहीं हटे। पत्रकार नूर मोहम्मद ने कहा कि ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के संस्थापक स्वर्गीय बाबू बालेश्वर लाल ने यह संगठन ग्रामीण पत्रकारों की आवाज को जिला एवं प्रदेश स्तर पर बुलंद करने के लिए किया था आज प्रदेश के किसी भी जिले के किसी भी ब्लॉक में ऐसा नहीं है जहां संगठन ना हो उन्होंने कहा कि संगठन ही ताकत होती है। सभी लोग पत्रकार साथी अपने संगठन को पूर्ण विश्वास के साथ मजबूत बनाए रखें। संगठन में ही शक्ति है और संगठन के बिना किसी भी व्यक्ति विशेष का वजूद नहीं होता है। पत्रकार जाकिर उस्मानी ने कहा कि समाज में मीडिया की अहम भूमिका है मीडिया से ही समाज को जानकारी मिलती है। समाज को यदि साफ सुथरा रखने में किसी का योगदान है तो उसमें मीडिया अपना विशेष योगदान देती है। कार्यक्रम में आकाश पंवार, हाजी शाहनवाज, कुलदीप वर्मा, राशिद मलिक, फैसला उस्मानी, आरिफ राणा पत्रकार शामिल हुए।
0 टिप्पणियाँ