-->

बंद पड़ा अस्पताल विधायक के प्रयासों से हुआ गुलजार।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। 
दनकौर - क्षेत्र के कस्बा बिलासपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जोकि महीनों से बंद पड़ा हुआ था। शनिवार को विधायक के प्रयासों से वह गुलजार हो गया क्योंकि कोरोना महामारी के चलते इस अस्पताल का लाभ क्षेत्र के बीमार लोगों को नहीं मिल पा रहा था। अब विधायक धीरेंद्र सिंह ने संज्ञान लेकर प्रशासनिक अधिकारियों एवं स्वास्थ्य विभाग उच्चाधिकारियों की सक्रिय भूमिका से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिलासपुर को आवश्यक चिकित्सा व्यवस्थाओं से सुसज्जित करा दिया। जिससे क्षेत्रवासियों में स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की आस जगी है। उल्लेखनीय है कि बिलासपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को आरंभ कराने के लिए कस्बे व आसपास के लोग एवं जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों से इस अस्पताल को सभी मूलभूत सुविधाओं से सुसज्जित कर अस्पताल को चालू कराने की जोरदार मांग की थी।
 इस पर संज्ञान लेते हुए शनिवार को क्षेत्रीय विधायक धीरेंद्र सिंह के प्रयास से इस अस्पताल को सेवा भाव के रूप में मदरलैंड अस्पताल ने पांच बैड , प्रकाश अस्पताल ने दो डॉक्टरों की सेवा तथा अंबुजा सीमेंट दादरी द्वारा दो ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्रदान किए हैं इसके बाद अब अस्पताल में ग्रामीण लोगों को बहतर स्वास्थ्य सेवा मिल सकेगी।
    बताते चलें कि एक दशक पहले करीब 8 बीघा जमीन पर लगभग 78 लाख रुपए की लागत से सभी जरूरी सुविधाओं से सुसज्जित इस अस्पताल का निर्माण हुआ था। मगर सुनसान जंगल में बना होने के कारण अस्पताल से चोरों ने सभी उपकरण , टंकी , सोलर सिस्टम , गेट, बिजली फिटिंग , टंकी फिटिंग, पंखे आदि सभी चुरा ले गए जिसके बाद अस्पताल खंडहर की अवस्था में तब्दील हो गया। कुछ समय पहले तक यहां ओपीडी चालू थी जो कि बाद में बंद हो गई अस्पताल में ताला लगा दिया गया।
   क्षेत्रीय विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने कहां कि शहरो के आलावा अब गांवों में भी कोराना महामारी अपने पैर पसारने लगी है, जिसको देखते हुए विधानसभा के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों का कायाकल्प करने के लिए प्रयासरत हैं। बिलासपुर के अलावा अभी रबुपुरा व जहांगीरपुर तथा जेवर में 80 बेड का अस्पताल प्रारंभ हो गया है। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है। कि क्षेत्र में एक या दो एंबुलेंस का संचालन हो, जो सभी अस्पतालों से अटैच रहे। तथा गंभीर बीमारी की अवस्था में मरीज को तुरंत बड़े अस्पताल में शिफ्ट किया जा सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि वह स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति सेवा भाव से सहयोग करें। इस दौरान डीसीपी राजेश कुमार सिंह , एसीपी ब्रजनंदन राय , एसडीएम प्रसून द्विवेदी , एडीसीपी विशाल पांडे से विधायक ने कहा कि इस अस्पताल परिसर में पुलिस कर्मियों का आवास बनाए जाए ताकि यह आबाद रहे और इसकी सुरक्षा भी बनी रहे, जिस पर पुलिस अधिकारियों ने सहमति जताई।
 इस मौके पर दनकौर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र तिवारी , डॉक्टर पूनम यादव , डॉ रमेश के अलावा नगर पंचायत अध्यक्ष साबिर कुरेशी , अनुपम तायल , ओम कुमार भाटी , सौरभ अग्रवाल, मा रणवीर सिंह नागर, हरेंद्र शर्मा , सुधीर नागर , नसीर सलमानी,सचिन गोयल व देवेंद्र सिंह इस दौरान उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ