फ्यूचर लाइन टाईम्स, सोमेश्वर वशिष्ट संवाददाता दादरी की रिपोर्ट ।दादरी ।कोरोना काल मे हर कोई अपने तरीके से मदद कर रहा है चाहे वो मरीजो को बेड दिलाकर, मरींजों को हॉस्पिटल पहुचा कर, या उन्हें ऑक्सीजन दिलाकर या जरूरत मंद लोगो को खाना दिलाकर, ऐसे ही एक युवा सिटी हार्ट अकादमी स्कूल के डायरेक्टर व जय हो सामाजिक संस्था के अध्यक्ष संदीप भाटी भी लोगो को वैक्सीन लगवा कर मदद कर रहे है। वो सुबह ही सेंटर पर लोगो के पहुचने से पहले ही पहुंच जाते है, और शाम तक वही लोगो की मदद करते है। सेंटर की मुख्य नर्सिंग स्टाफ में मौजूद मीनू सागर ने बताया की सरकार के नए नियम के अनुसार अब 45+ वालो को भी अब रजिस्ट्रेशन अनिवार्य हो गया है ऐसे में जिनको पहली वैक्सीन बिना रजिस्ट्रेशन के लग गयी उन्हें दूसरी वैक्सीन देने में दिक्कत आ रही है वो बिना रजिस्ट्रेशन के पहुँच रहे है। जिनमे बुजुर्ग लोगो की संख्या ज्यादा है जो रजिस्ट्रेशन नही कर सकते। उन्हें समझाने में भी थोड़ी परेशानी आती है उनका रजिस्ट्रेशन हम नही कर सकते ऐसे में संदीप भाटी खुद आगे आकर लोगो का समझाते भी है और उनका राजिस्ट्रेशन अपने फ़ोन से सेंटर पर ही कर के लोगो को वैक्सीन लगवा रहे है। वो काफी लंबे समय से लोगो की मदद कर रहे है। स्कूल बंद होने के कारण अपना सारा समय वो लोगो को वैक्सीन कराने में ही दे रहे है। अब तक वो तकरीबन हजारो लोगो को वैक्सीन करा कर लोगो की मदद कर चुके है। उन्होंने बताया कि ऐसे समय मे हर इंसान को अपने अनुसार लोगो की हर संभव मदद करनी चाहिए। ऐसा करके उन्हें शुकुन मिलता है बुजुर्गो का आशीर्वाद मिलता है और दिल को खुशी मिलती है। सेंटर पर मीनू सागर, खुसबू सिंह, बबिता, बीना रॉय व सोनपाल सभी लोगो के लिए मौजूद रहते है।
0 टिप्पणियाँ