-->

नेफोमा व ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सहयोग से ग्रेनो वेस्ट से आक्सीजन गैस के सिलेंडरों को रीफ़िल करने के लिए भेजे गये हरिद्वार।

फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा /नोएडा। अन्नू खान  
अध्यक्ष नेफोमा व रश्मि पाण्डेय महासचिव नेफोमा ने बताया कि लगातार तीसरे दिन नेफोमा टीम द्वारा ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के सहयोग से ग्रेनो वेस्ट निवासियों के लिए फिर से आक्सीजन गैस के सिलेंडर को रीफ़िल करने के लिए हरिद्वार भेज दिया गया है , नेफोमा महासचिव रश्मि पाण्डेय ने बताया कि हमारी लाइफ़ लाइन एक्सप्रेस आज तीसरे राउंड के लिए बी॰एच॰ई॰एल॰ हरिद्वार भेज दी गयी है, जिसमें 16 बड़े और 5 छोटे सिलेंडर गए है, जो कि विभिन्न सोसायटी में चल रही L1 सुविधा को सहियोग के लिए आक्सीजन की कमी को पूरा कर रही है हमारी कोशिश है कि हम इस प्रक्रिया को किसी भी तरह बाधित ना होने दे जिसमें हमें ग्रेटर नॉएडा प्राधिकरण का पूरा सहियोग मिल रहा है।
टीम सदस्य मंजुल यादव ने बताया कि हम सभी ख़ाली सिलेंडर को सोसाईटी के प्रतिनिधियों के साथ मिलकर सिलेंडर एक निश्चित जगह पर इकट्ठा करके सैनिटाइजेशन करने के बाद हम इन सिलेंडर को रवाना करते है ।  
विवेक रमन ने बताया कि हम कोशिश कर रहे है कि पैसों की कमी की वजह से हमारा यह काम ना रुके इसलिए हम हेल्पिंग हैंड बडी ग्रूप द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। 
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि हमारी टीम अपना कर्तव्य बहुत व्यवस्थित ढंग से निभा रही है और आगे भी प्रयासरत रहेगी। 
सभी जागरूक निवासियों के प्रतिनिधियों कपिल बिष्ट, राजीव, सुब्रत, वसीम अंसारी, भास्कर मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, अनूप कुमार सोनी , सपन रस्तोगी , तन्मय जी , गैलिक्सी नोर्थ ऐवनू गार्ड मुकेश का साहियोंग़ प्रार्थनीय रहा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ