फ्यूचर लाइन टाईम्स, राशिद मलिक संवाददाता मुजफ्फरनगर ।
ईद की नमाज़ घरों में रहकर पढ़े।
घर पर रहें, सुरक्षित रहें,देश को 'कोरोना'-मुक्त करें। है यह खतरनाक महामारी,इसे भगाना हम सबकी जिम्मेवारी।
मुजफ्फरनगर। ईद उल फितर को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक बुढ़ाना एम एस गिल ने सभी क्षेत्र वासियों से अपील भी की हैं कि ईद.उल.फितर की नमाज़ घरों में रहकर पढ़े तथा मस्जिदों में पांच आदमी ही अदा करें
तथा ईद की नमाज अपने घरों में पढ़ें तथा मास्क व सोशल डिस्टेंस का करें पालन
बेवजह घर से बाहर ना जाएं तथा शासन के द्वारा दी गई गाइडलाइन का करें पालन,
सभी लोग एक दूसरे से शारीरिक दूरी के साथ ईद नमाज की नमाज़ अदा करें,हाथ व गले ना मिले।
ईद का त्यौहार शांति पूर्वक व सौहार्दपूर्ण माहौल के साथ मनाएं।
आप सबको ईद उल फितर की बहूत बहूत मुबारकबाद।
0 टिप्पणियाँ