नेफोमा ने जिला चिकित्सा अधिकारी से ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटियों में वैक्सीनेशन कैंप लगाने की की मांग।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट कोरोना वैक्सीन लगाने मैं हो रही भीड़ और आपाधापी के कारण लोग परेशान हो रहे हैं, लोग वेक्सीन लगवाने के लिए इधर उधर भाग रहे है जिससे कोरोना का खतरा और बढ़ सकता है इसके संबंध में आज सामाजिक संस्था नेफोमा के अध्यक्ष अन्नू खान ने उप जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजीव मांगलिक से मुलाकात कर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 80 से ज्यादा सोसायटीओं में रह रहे लाखों निवासियों को वैक्सीन कैंप लगाकर वैक्सीन लगाने के लिए मांग की ।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने बताया कि सरकार द्वारा अलग-अलग अभियान चलाकर कुछ स्थानों पर वैक्सीन लगाने का कार्य किया जा रहा है लेकिन जिन जगहों पर ऑनलाइन सुविधा दी गई है वहां पर जब निवासी ऑनलाइन बुक करते हैं तो वह स्लॉट पहले से ही सभी बुक दिखाई देते हैं इसलिए निवासी वैक्सीन लगवाने के लिए परेशान हो रहे हैं हमने चिकित्सा अधिकारी से मांग की है की ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 80 से ज्यादा सोसायटीओं में नियमानुसार एक-एक करके वैक्सीन कैंप लगाकर कार्य किया जाए जिससे जल्द वैक्सीन भी लग जाएगी सबको और बेवजह भीड़ भी नहीं होगी ना इधर उधर आना जाना होगा जिससे कोरोना का खतरा घटेगा, नेफोमा टीम स्वास्थ्य अधिकारियों को सहयोग भी करेगी ।
नेफोमा टीम से उमेश कुमार सिंह, नितिन राणा, डॉ० आर० के० कुशवाह भी साथ रहे ।
0 टिप्पणियाँ