फ्यूचर लाइन टाईम्स, सफ़ी मोहम्मद सैफी संवाददाता ग्रेटर नोएडा
"वैक्सीनेशन केंद्र के रूप में चालू हो जाने के पश्चात बिलासपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजों व वैक्सीन लगवाने वाले लोगों की सुविधा के लिए वाटर कूलर और सैनिटाइजिंग मशीन लगवाई गई"।
बिलासपुर।जैसा कि सभी जानते हैं कि बिलासपुर स्थित स्वास्थ्य केंद्र धीरे-धीरे डॉक्टर्स की उपलब्धता व मेडिकल उपकरणों के आने के पश्चात क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं की दिशा में जरूरतमंदों की आवश्यकता को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। विगत दिनों बिलासपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र का ताला खुलवाकर उस लायक बनवाया, जिससे वहां क्षेत्र के जरूरतमंद अपना इलाज करा सकें। साथ ही वैक्सीनेशन आरंभ हो जाने के पश्चात काफी दूर-दूर के लोग इस स्वास्थ्य केंद्र पर आने लगे हैं, जिसे देखते हुए आज दिनांक 27 मई 2021 को एक्टिव सिटीजन टीम ग्रेटर नोएडा के प्रयास और भारत क्लब मलेशिया द्वारा उपलब्ध कराए गए वाटर कूलर तथा चाय-कॉफी मशीन को उक्त अस्पताल में लगवाया गया। मशीन से निकले काॅफी के पहले छह कप उन कोरोनावरियर्स को समर्पित किए गए, जो ग्रामीण क्षेत्र के इस अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने स्वयं अपने हाथों से उपस्थित डॉक्टर व कर्मचारियों को कॉफी बना कर पिलाई। बाहर के लोगों का आवागमन पड़ने के कारण संक्रमण को रोकने की दिशा में आज सैनिटाइजेशन मशीन भी इंस्टॉल कराई गई। उपस्थित लोगों से जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने आभार जताते हुए कहा कि ’’आज आप सभी लोगों के सहयोग से यह अस्पताल दिनोंदिन बेहतर सुविधाओं से युक्त होकर क्षेत्र की जनता के काम आ रहा है। मेरा प्रयास होगा कि यहां और बेहतर सुविधाएं उपलब्ध हो, जिससे आने वाले समय में हम अच्छे स्वास्थ्य सेवाएं आस-पास के ग्रामीणों को उपलब्ध करा पाए।’’
इससे पूर्व ग्राम रामपुर खादर में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करते हुए, वहां संबंधित अधिकारियों को शीघ्र इसके संचालन किए जाने के निर्देश देते हुए ग्रामवासियों से सहयोग की अपील की। आज से ही उक्त अस्पताल में साफ सफाई व बिजली फिटिंग आदि के कार्य आरंभ करा दिए गए हैं। शीघ्र ही रामपुर खादर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भी जनता के काम आए, उसके लिए आवश्यक उपकरणों की व्यवस्था की जा रही है दो-तीन दिन में इस अस्पताल को भी चालू करा दिया जाएगा।
0 टिप्पणियाँ