-->

पप्पू कालोनी में वैक्सीन सेंटर शुरू, सूखे राशन का वितरण जारी

फ्यूचर लाइन टाईम्स, पंकज तोमर ब्यूरो चीफ गाजियाबाद ।
साहिबाबाद। वार्ड-20 के अंतर्गत आने वाली पप्पू कालोनी व डीएलएफ कालोनी में जरूरतमंदों को राशन उपलब्ध कराने से लेकर कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए बनाए गए कोविड सेंटर को लेकर स्थानीय पार्षद यशपाल पहलवान की चहुंओर सराहना हो रही है। ये कार्य अंबेडकर दलित उत्थान सुधार समिति के सहयोग से कराए जा रहे हैं।
बता दें कि पिछले कई सप्ताह से निगम पार्षद यशपाल पहलवान द्वारा वार्ड-10 के अंतर्गत आने वाले डीएलएफ व पप्पू कॉलोनी में घर-घर जाकर प्रतिदिन लोगों को सूखा राशन वितरण किया जा रहा है ताकि कोरोनाकाल में कोई भी भूखा ना रहे। इसी कड़ी में शुक्रवार को पार्षद और समिति के पदाधिकारियों ने पप्पू कालोनी के प्राथमिक विद्यालय में वैक्सीन सेंटर शुरू कराया। पार्षद ने बताया कि इस सेंटर को शुरू कराने में भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा व महामंत्री पप्पू पहलवान का भी योगदान रहा है। अब यहां आसानी से लोगों को वैक्सीन लगवाई जा सकेगी। वैक्सीन सेंटर के निरीक्षण के समय पार्षद यशपाल पहलवान के अलावा समिति अध्यक्ष ओंकार काकड़ा, सचिन बहोत, विक्की बेनीवाल, अनिल चौधरी, परविंदर काकड़ा, सुनील चंदेल, संजय भाई, अमित, रवि जी, आकाश, थानवाल भारती, रंजीत वाल्मीकि, गोपाल, रामू कश्यप, विवेक जाटव, राकेश मेहरोलिया, राहुल गाघाट, महेश जीनवाल, संजय जिंदल शामिल थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ